भिंड में सहारा इंडिया समूह में ढाई सौ करोड़ का भुगतान अटका; ग्राहक और एजेंटों ने पुलिस से लगाई गुहार

अपनी जमा पूंजी के लिए भटक रहे

भिंड जिले में सहारा इंडिया फिक्स डिपोजिट में राशि जमा करने वाले उपभोक्ता इन दिनों पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। राशि का भुगतान कराए जाने के लिए ग्राहक, एजेंटों पर दबाव बना रहे हैं। अब एजेंट भी स्वयं को फंसा महसूस करने लगे है। इन दिनों एजेंट और ग्राहक मिलकर पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। ऐसे ही शिकायत कोतवाली थाने में की गई जिसमें ढाई सौ करोड़ का भुगतान अटका होना बताया गया।

भिंड शहर में सहारा इंडिया समूह में सैकंडों लोगों की एफडी जुलाई और अगस्त माह में पूरी हो चुकी है। यह ग्राहक, अपना पैसा पाने के लिए सहारा इंडिया समूह के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। यह उपभोक्ता पैसा न मिलने पर कंपनी प्रबंधन पर मामला दर्ज कराना चाहते हैं। यह शिकायत लेकर क ई बार पुलिस अफसरों से मुलाकात कर चुके है। एक बार बड़ी संख्या में एजेंट व ग्राहक, कोतवाली थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराने की बात कही। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि क्षेत्रीय प्रबंधक को बुलाया गया है सभी का पैसा निर्धारित समय पर दिए जाने की बात कहकर समझौता कराया जाएगा। पैसा वापस होने पर FIR दर्ज की जाएगी।

राजनेताओं से भी मांग रहे मदद

सहारा इंडिया समूह में सैकंडों ग्राहक का पैसा फंसा होने पर एजेंट व ग्राहकों के बीच खीचतान चल रही है। अब एजेंट भी प्रबंधन पर FIR दर्ज कयाने के मूड़ में है। वे क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह से भी मुलाकात कर चुके है। आपको बता दें सहारा इंडिया समूह के एजेंट भिंड शहर व आस पास क्षेत्र में एक हजार से ज्यादा थे। वे सभी कंपनी की साख पर सवाल उठते ही काम छोड़कर दूरियां बनाते जा रहे हैं। यह संख्या अब सीमित रह गई।

इन एजेटों का फंसा भुगतान

  • मनिमाला जैन-4करोड़
  • राखी जैन-3.5करोड़
  • सुमित प्रकाश-2.5 करोड़
  • रवि चौरसिया- 2करोड़
  • अशोक जोन-165 करोड़
  • अलका तिवारी-1.5 करोड़
  • कुसुमलता जैन-1.5 करोड़
  • मनोज नरवरिया-95लाख
  • आशीष शर्मा-90लाख
  • नीति जैन -90लाख
  • लीलादेवी नरवरिया -58लाख
  • रतन सिंह भदौरिया-65लाख
  • शुभम जैन -65 लाख
  • मिथिला तिवारी- 50लाख
  • रीतामाला-40लाख
  • अभिलाषा भदौरिया-40लाख
  • मालती जैन-40लाख
  • प्रदीप सिंह-32लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *