bhind बैंक मैनेजर का कारनामा:SBI की भिंड और रायबरेली शाखा में एक नाम के ग्राहक, बैंक मैनेजर ने अकाउंट किया मर्ज, 79 हजार की लगी चपत
भिंड जिले के गाता गांव में स्थित एसबीआई बैंंक एक खाताधारक का अकाउंट बैंक मैनेजर ने यूपी में रहने वाले एक अन्य युवक के खाते में मर्ज कर दिया। इसके बाद खाते धारक के अकाउंट से 79 हजार निकल गये। इस बात की शिकायत मेंहगांव पुलिस से की गई। पुलिस ने मैनेजर समेत अन्य युवक पर मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक अमायन निवासी योगेंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह सिकरवार पीसीसी शिक्षा है और गाता स्थित एसबीआई बैंक में अकाउंट है मई महीने में शिक्षक सिकरवार के खाते से ₹79 निकल गए जब शिक्षक ने बैंक खाते में जाकर पता लगाया तब तत्कालीन मैनेजर की गलती से यूपी के रायबरेली में रहने वाले योगेंद्र पुत्र सुल्तान सिंह का अकाउंट मर्ज हो गया। यह गलती के पीछे की कहानी तात्कालीन बैंक मैनेजर जगदीश बाथम ने यह बताई कि दोनों बैं खाताधारक के नाम एक जैसे थे। इसलिए गलती से अकाउंट मर्ज हो गया। भिंड के अमायन में रहने वाले योगेंद्र और यूपी में रहने वाले योगेंद्र सिंह का एक नाम है। इसके बाद राशि वापस कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद बैंक मैनेजर का तबादला अन्य शाखा में हो गया। फरियादी युवक ने मेंहगांव थाना पुलिस से शिकायत की। मेंहगांव थाना पुलिस ने मैनेजर जगदीश बाथम और रायबरेली निवासी योगेंद्र सिंह पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी