मेरठ में बन रहा था नकली प्रोटीन:एसटीएफ ने मेरठ में की छापेमारी, विदेशी कंपनियों के नाम पर हरियाणा व दिल्ली तक बेचा जा रहा था नकली प्रोटीन, 50 हजार से ज्यादा लोगों को बेचा गया जहर

मेरठ में बॉडी बनाने के नाम पर नकली प्रोटीन को ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा था। शुक्रवार रात को एसटीएफ मेरठ ने ब्रहमपुरी और अलग अलग स्थानो पर छापेमारी की। ब्रहमपुरी में एक मकान में भारी मात्रा में में बिल्डिंग सप्लिमेंट का नकली माल बरामद किया है। एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया की करीब एक साल में 50 हजार से ज्यादा डिब्बों का माल सप्लाई किया गया है। यूपी के अलावा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में यह माल सप्लाई किया गया है। एसटीएफ ने सरताज अल्वी पुत्र बाबू अल्वी निवासी सकूर नगर मेरठ को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने रात में मार छापा

मेरठ यूनिट के डीएसपी बृजेश सिंह ने के अनुसार, पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी की मेरठ और आसपास के शहरों में बिल्डिंग सप्लिमेंट के नाम पर मिलावटी पॉउडर बेचा जा रहा था। जिसके बाद एसटीएफ टीम को मेरठ के खैरनगर मार्केट में मुखबिरी के लिए लगाया गया है।

एसटीफ द्वारा पकड़ा गया सरताज
एसटीफ द्वारा पकड़ा गया सरताज

जिसमें पता चला की ब्रहमपुरी में मोहम्मद सरताज के यहां से बिल्डिंग सप्लिमेंट के डिब्बे बाजार में सप्लाई किए जा रहे हैं। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के सकूरनगर में सरताज के घर व गोदाम पर छापा मारा। जहां से 170 डिब्बे बरामद किए गए हैं।

स्टीकर से लेकर होलोग्राम व माल सब नकली

डीएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह की कई विदेशी कंपनियों के बॉडी बिल्डिंग सप्लिमेंट के नकली डिब्बे ,लेबिल, स्टीकर,होलोग्राम आदि फर्जी तरीके से बनवाकर पैक कर तैयार किए जा रहे थे।

असली ब्रांड के नाम पर बनाए जा रहे थे रेपर
असली ब्रांड के नाम पर बनाए जा रहे थे रेपर

पूछताछ में सरताज ने बताया की अलग अलग कंपनी का माल बताकर अलग अलग डिब्बों में पैक किया जा रहा था। डिब्बे व होलोग्राम भी लिसाड़ीगेट में तैयार किए जा रहे थे। इस गिरोह में चार अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी एसटीएफ तलाश कर रही है।

यूपी से पंजाब व दिल्ली तक सप्लाई

एसटीएफ ने बताया की पूछताछ में सामने आया की यह धंधा 2 साल से सरताज अपने अन्य साथियों के साथ चला रहा था। उत्तरप्रदेश के अलावा पंजाब,हरियाणा,दिल्ली, उत्तराखंड राज्यो में बड़े स्तर पर नकली प्रोटीन बनाकर सप्लाई किया गया है। अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोगों को नकली प्रोटीन सप्लाई करने की बात सामने आई है।

यह हुआ बरामद

1. लगभग प्रोटीन पाउडर 520 किग्रा।

2.अलग अलग विदेशी कंपनियों के करीब 5000 खाली बेग।

3.भारी मात्रा में विभिन्न विदेशी कंपनियो के सप्लीमेंट के भरे हुए में पैक्ड डिब्बे।

4.विभिन्न विदेशी कंपनियों के सप्लीमेंट के 15 हजार स्टीकर ,खाली डिब्बे ,लेबल ,होलोग्राम आदि|

5. एक एमआरपी व लेबल प्रिंट करने की मशीन।

6. एक लैपटॉप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *