अवैध खनन में एएसपी सस्पेंड, डीएम का ट्रांसफर:बांदा में अवैध खनन रोकने की दी गई थी जिम्मेदारी, एएसपी खड़े होकर कराने लगे खनन; डीएम की भी मिली संलिप्तता, शासन ने की कार्रवाई
शासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। बांदा के डीएम का ट्रांसफर कर दिया गया। जबकि एसएसपी को सस्पेंड किया गया है। बताया जा रहा है कि इन अफसरों की तैनाती अवैध खनन रोकने के लिए की गई थी, लेकिन ये खुद खड़े होकर अवैध खनन कराने लगे। जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।
मंगलवार देर रात बांदा के जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वितीय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, लखनऊ के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा रहे अनुराग पटेल को बांदा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। साथ ही बांदा में तैनात रहे अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप चौहान को बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया है। पीएसी सीतापुर में तैनात रहे लक्ष्मी निवास मिश्र को बांदा में एएसपी के पद पर तैनाती दी गई है।
खनन माफिया से थे संबंध
शासन से मिले पत्र के मुताबिक, बालू की अवैध निकासी में डीएम और एएसपी की संलिप्तता थी। मध्यप्रदेश के खनन माफिया से इनके सबन्ध थे। जिसके चलते नरैनी और गिरवा थाना से रात में होने वाली अवैध निकासी में ये शामिल थे। एएसपी खनन माफिया से लगातार फोन पर सम्पर्क में रहते थे। विभागीय कार्रवाई के चलते काफी दिनों से इन पर गुप्त रूप से निगरानी की जा रही थी। दोषी पाए जाने पर इनको इनके पद से सस्पेंड कर दिया गया है।