जावरा में आज एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे केंद्रीय मंत्री:रतलाम के जावरा में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का निरीक्षण, फोटो और वीडियो में देखिए निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज रतलाम जिले के जावरा में निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही 245 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में अब तक 106 किलोमीटर 8 लेन रोड बनकर तैयार हो चुका है। जिसकी प्रोग्रेस और गुणवत्ता परखने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हेलीकॉप्टर से करीब 3:00 बजे रतलाम के जावरा पहुंचेंगे। जहां करीब 1 घंटे तक एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे।
मध्यप्रदेश में 245 किलोमीटर में से 106 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे ले चुका है आकार
दिल्ली से मुंबई तक करीब एक लाख करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 1261 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे का 245 किलोमीटर लंबा हिस्सा मध्यप्रदेश के मंदसौर, रतलाम और झाबुआ क्षेत्र से होकर गुजर रहा है। मध्यप्रदेश में 245 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में से 106 किलोमीटर 8 लेन रोड़ बनकर तैयार भी हो चुका है।प्रदेश में 245 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे निर्माण पर 11 हजार 183 करोड़ रुपए का व्यय होगा। यह एक्सप्रेस-वे मध्यप्रदेश के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण परियोजना है।प्रदेश के सीमावर्ती जिले झाबुआ, रतलाम, मंदसौर के साथ उज्जैन, इंदौर भी दिल्ली और मुम्बई से सीधे जुड़ सकेंगे। जिससे एक्सप्रेस-वे आसपास के क्षेत्र में आर्थिक विकास गतिविधियों का तेजी से विकास संभव होगा।
एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज शाम जावरा पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री एक्सप्रेस वे के निरीक्षण की शुरुआत भूतेड़ा गांव के पास से करेंगे। केंद्रीय मंत्री के दौरे के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।