Uttar Pradesh: यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में कंडेक्टर ने महिला को शराब पीने के लिए दी, मना करने पर बेटी के साथ कर दिया रेप

पीड़िता का आरोप है कि जब वो बस से उतरकर वॉशरूम गई, इसी दौरान अंशू ने उसकी बेटी को केबिन में बुला लिया और उससे दुष्कर्म किया. जब वह बस में आई तो बेटी ने रोते हुए अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.

दिल्ली से उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद आते समय यमुना एक्सप्रेसवे पर स्लीपर कोच बस में एक लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई. किशोरी की मां ने पुलिस से रेप की शिकायत की. जिस के बाद पुलिस ने शिकोहाबाद थाने पर बस को रोककर उसकी जांच की. बस की फोरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वॉड की टीम ने जांच की. जांच के बाद रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद की रहने वाली महिला अपनी बेटी और बहन की बेटी के साथ बदरपुर बॉर्डर से स्लीपर बस में बैठकर घर आ रही थीं. बस के कंडक्टर अंशू और खलासी बबलू ने महिला को स्लीपर बस के अंदर केबिन में बुलाया. जब महिला कैबिन में पहुंची तो दोनों ने उसे शराब का गिलास दिया और कहा पीलो. महिला ने शराब नहीं पी और उसे खिड़की से नीचे फेंक दिया.

महिला वॉशरूम गई और पीछे से कर दिया बेटी का रेप

महिला शराब का गिलास फेंक गु्स्से में वहां से आ गई. जिसके बाद जेवर टोल प्लाजा के पास जब बस पहुंची तभी चालक अनिल ने बस रोक दी और लोगों को फ्रेश होने के लिए कहा. पीड़िता का आरोप है कि जब वो बस से उतरकर वॉशरूम गई, इसी दौरान अंशू ने उसकी बेटी को केबिन में बुला लिया और उससे दुष्कर्म किया. जब वह बस में आई तो बेटी ने रोते हुए अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.

दुष्कर्म के बाद भागे आरोपी

महिला को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया जिसके बाद बबलू नौहझील के पास बस से उतर कर भाग गया. जबकि अंशू मांट, मथुरा में उतर कर भाग गया. पीड़िता ने फिरोजाबाद पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने बस को प्रतापपुर चौराहे पर रोक लिया और चालक के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद चालक बस को लेकर थाने पहुंचा. थाने पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम ने बस में छानबीन की और साक्ष्य एकत्रित किए.

पुलिस ने आरोपी को इटावा होटल से किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी लगते ही एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल, एसपी ग्रामीण डॉ.अखिलेश नारायण सिंह और सीओ सिरसागंज कमलेश कुमार फौरन मौके पर पहुंचे. पीड़िता की तहरीर पर अंशू यादव उर्फ आलोक निवासी लालपुरा दद्दाजी होटल, इटावा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बबलू निवासी फतेहपुर चकरनगर बकेवर, इटावा की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *