दिग्विजय सिंह ने हिन्दू-मुस्लिम आबादी का समझाया गणित, बोले- 2028 तक जन्मदर हो जाएगी बराबर

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा. कहा- न हिंदुओं को खतरा है और न मुसलमानों को खतरा है. खतरा है तो मोदी जी और ओवैसी जी को खतरा है.

भोपाल: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हिंदुओं मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान से राजनीति गरमा सकती है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि जिस प्रकार से जनसंख्या की जन्मदर घट रही है, साल 2028 तक हिंदुओं और मुसलमानों की जन्मदर बराबर हो जाएगी.

मध्य प्रदेश के सिहोर में किसान पदयात्रा कार्यक्रम के समापन के दौरान टाउन हॉल में दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘ये कहते हैं कि मुसलमान 4-4 बीवी कर लेते हैं. दर्जनों बच्चे पैदा कर लेते हैं. और 10-20 साल बाद मुसलमान बहुसंख्यक हो जाएंगे और हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे. मैं चुनौती देता हूं जो भी मुझसे चर्चा करना चाहें कर लें.’

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आज खतरा बताकर हिंदुओं को गुमराह किया जाता है और दूसरी तरफ एक ओवैसी साहब हैं जो मुसलमानों को खतरा बताकर वोट कमाना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी जी हिंदुओं को खतरा बताते हैं, ओवैसी जी मुसलमानों को खतरा बताते हैं. न हिंदुओं को खतरा है और न मुसलमानों को खतरा है. खतरा है तो मोदी जी और ओवैसी जी को खतरा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *