शेयर बाजार में उफान, फिर भी पीएम मोदी ने नहीं किया है एक भी रुपए का निवेश, जानिए उनकी कुल संपत्ति और इन्वेस्टमेंट डिटेल्स

इस साल पीएम मोदी की संपत्ति में 22 लाख का इजाफा हुआ है और उनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ रुपए है. शेयर बाजार में भले ही तेजी है, लेकिन इस तेजी का फायदा पीएम मोदी ने नहीं उठाया है. स्टॉक मार्केट में उन्होंने एक भी रुपए का निवेश नहीं किया है.

पिछले एक साल में पीएम मोदी की संपत्ति में 22 लाख का इजाफा हुआ है. प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति अब बढ़कर 3.07 करोड़ रुपए हो गई है. शेयर बाजार में इस समय ऐतिहासिक तेजी है. ऐसे में मन में यह सवाल आता है कि क्या पीएम मोदी ने भी शेयर बाजार की इस तेजी का फायदा उठाया है? वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पीएम ने शेयर बाजार में एक भी रुपए का निवेश नहीं किया है.

पिछले साल पीएम मोदी की कुल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपए थी. संपत्ति में आई तेजी को लेकर बताया गया है कि यह मुख्य रूप से गुजरात के गांधीनगर स्थित SBI ब्रांच में उनके फिक्स्ड डिपॉजिट के कारण है. प्रधानमंत्री की तरफ से किए गए खुलासे के मुताबिक, उन्होंने बड़े पैमाने पर नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, बॉन्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे विकल्पों में निवेश किया है. पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 8.9 लाख, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में 1.5 लाख, लार्सन एंड टूब्रो के बॉन्ड में 20 हजार रुपए का निवेश किया है. यह बॉन्ड उन्होंने 2012 में खरीदा था.

FD की वैल्यु 1.86 करोड़

31 मार्च 2021 को पीएम मोदी का फिक्स्ड डिपॉजिट वेल्थ 1.86 करोड़ रुपए था. पिछले साल यह अमाउंट 1.6 करोड़ रुपए था. इसके अलावा उनके पास 4 सोने की अंगूठी है, जिसकी कीमत 1.48 लाख रुपए है. उनका बैंक बैलेंस 1.5 लाख रुपए और कुल कैश 36 हजार रुपए है जो पिछले साल से कम है. उनके पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है.

उनके नाम पर एक लैंड भी

2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने कोई नई प्रॉपर्टी नहीं खरीदी है. 2002 में उनके द्वारा खरीदी गई रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमत वर्तमान में 1.1 करोड़ रुपए है. यह एक ज्वॉइंट प्रॉपर्टी है और इसमें पीएम मोदी का शेयर एक चौथाई है. ज्वाइंट प्रॉपर्टी 14 हजार 125 स्क्वॉयर फुट में फैला है, जिसमें उनका हिस्सा 3531 स्क्वॉयर फुट है.

वाजपेयी शासनकाल से यह नियम लागू

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान यह फैसला लिया गया था कि प्रधानमंत्री समेत सभी कैबिनेट मिनिस्टर्स को अपनी संपत्ति की जानकारी वित्त वर्ष के खत्म होने पर जनता के सामने रखनी होगी. उसी खुलासे के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. पीएम मोदी की संपत्ति का पूरा ब्यौरा पीएम की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *