अवैध रेत खनन के लिए माफिया दे रहे हादसों को दावत, नर्मदा नदी की तेज लहरों में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में ट्रेक्टर चालक जान जोखिम में डालकर उफनती हुई नर्मदा नदी के अंदर से रेत निकाल रहे हैं. वहीं प्रशासन मामले की कोई सुध नहीं ले रहा हैमध्य प्रदेश के डिंडौरी
(Dindori) जिले में रेत माफिया के हौंसले इस कदर बुलंद है कि रेत का अवैध उत्खनन (Illegal Sand Mining) कर ट्रॉली में रेत भरकर ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत निकालने का काम करते हैं. इस बीच यहां ट्रेक्टर चालक जान जोखिम में डालकर उफनती हुई नर्मदा नदी (Narmada River) के अंदर से रेत निकाल रहे हैं. लेकिन रेत निकालने के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और उसे उठाने की मशक्कत चल रही है.

डिंडौरी जिले के गाड़ासरई (Gadasarai) थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव से सामने आई तस्वीरें हैरान करने वाली हैं. यहां खनन माफिया के द्वारा नर्मदा नदी से रेत का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है. इस काम में लगे कई ट्रैक्टर लहरों के बीच पानी में आधे डूबे हुये हैं और ग्रामीण मजदूर नदी के अंदर से रेत निकालकर ट्राली में भर रहे हैं. इस दौरान एक ट्रेक्टर ट्राली तो पलट भी गई. जिसे बाहर निकालने के लिए मशक्कत चल रही है. यह तो गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

पहले भी हो चुके हैं कई हादसे, प्रशासन नहीं लेता सुध

ऐसे में अगर नदी का जलस्तर बढ़ जाये तो अंदाजा लगाया जा सकता है की हादसा कितना भयावह होगा. ऊपरी इलाकों में बारिश होने के नर्मदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है, जिसके चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने हादसों से कोई सबक नहीं लिया है. वहीं खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी जानते हैं कि नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी रेत का उत्खनन चल रहा है, लेकिन उन्हें कार्यवाही के लिये शिकायत का इंतज़ार रहता है.

मुरैना में भी हुआ था हादसा

कुछ वक्त पहले ऐसा ही एक मामला मुरैना के राजघाट से सामने आया था. जहां रेत निकालने के दौरान अचानक नदी का जल स्तर बढ़ जाता है और जैसे ही रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को निकालने की कोशिश करते है वैसे ही ट्रैक्टर गहरे पानी के गड्ढे में फंस जाता और पलट जाता. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *