सहकारिता मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में लूटी खाद
अटेर विधानसभा क्षेत्र के सराया में सहकारी गोदाम से दबंगों ने लूटी खाद की बोरियां, राजनेताओं ने नहीं होने दी FIR, अब परमिट पर खाद दिया जाना दर्शााएंगे…
भिंड जिले में खाद को लेकर किसानों में आक्रोश बना हुआ है। किसान अब खाद लूटपाट की घटना पर उतारू हो गए। प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के गृह विधानसभा क्षेत्र अटेर में पहली खाद लूट की घटना घटित हुई है। यहां के सराया गांव में स्थित सहकारी गोदाम से दबंग खाद की बोरियां लूट ले गए। लूटी गई खाद की बोरियों की संख्या करीब 50 के आस पास है। यह घटना के बाद राजनेताओं ने हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया। यही कारण है कि सहकारिता विभाग के कर्मचारी और अफसर इस मामले को थाने तक न ले जाकर मामले को दबाने में जुट गए है। खाद की लूटी गई बोरियों को अब उन्हीं किसानों के परमिट पर दिए जाना दर्शाया जाएगा।
यह घटना शनिवार- रविवार की रात की है। अटेर विधानसभा सराया गांव में सहकारी गोदाम से दबंग खाद की 50 से ज्यादा बोरियां लूट ली। यह घटना की जानकारी लगते ही जिले के प्रशासनिक अफसर पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई। जैसे ही घटना पुलिस तक पहुंची वैसे ही जिले के एक राजनेता के भाई ने हस्तक्षेप कर दिया। यहां उन्होंने पूरे मामले में खाद लूट की घटना को अंजाम देने वालों के बचाव में उतर आए। इसके बाद सहकारिता विभाग के अफसरों ने पीछे कदम खींच लिए। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के फूप शाखा प्रबंधक रविंद्र सिंह कुशवाह का कहना है कि जो लोग बोरियां ले गए, उनके परमिट काटकर खाद का एग्जस्टमेंट कर दिया गया है।
मांग के मुताबिक किसानों को नहीं मिल रहा खाद
बता दें कि रबी सीजन की बोवनी के लिए किसानों को खाद की आवश्यकता है, लेकिन जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद न होने से किसानों को मांग के अनुरुप खाद की बोरियां नहीं मिल पा रही है। सबसे ज्यादा किल्लत डीएपी की बनी हुई है। रविवार को प्रशासन खाद वितरण के लिए सहकारी गोदामों के लिए माल रवाना कराया था, जिसके तहत सराया गांव में भी खाद की 300 बोरियां पहुंचाई गई थी। सहकारी समिति के सेल्समैन रघुवीर सिंह सिकरवार सराया में नई गढ़ी स्थित मजरा में सहकारी गोदाम पर खाद उतरवा रहे थे। बोरियां उतारकर जैसे ही लोडिंग गाड़ी वहां से रवाना हुई वैसे ही ग्रामीणों ने गोदाम का ताला तोड़कर बोरियां लूट ली। खाद की बोरिया लूटने की सूचना जैसे ही सेल्समैन सिकरवार को लगी, तो वे भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन ग्रामीणों ने उनके साथ भी गली गलौच कर दिया। हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी डायल 100 पुलिस को भी दी। साथ फूफ थाने में भी आवेदन देने पहुंचे। लेकिन जैसे ही मामले की जानकारी सहकारी विभाग के अफसरों को लगी तो उन्हें वहां से लौटा लिया गया।
नामजद आवेदन लेकर लिखकर ले गए थे सेल्समेन:
सेल्समैन सिकरवार खाद लूटने की शिकायत का आवेदन पुलिस के लिए लिखकर पहुंचे, जिसमें उन्होंने चार लोगों के नाम भी लिखे थे। साथ ही शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी। बताया जा रहा है कि ग्रामीण 56 बोरी खाद ले गए थे। वहीं सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक कुशवाह ने दोपहर के समय फूफ थाना प्रभारी के साथ ज्ञानपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने खाद की बोरियां ले जाने वालों से कागज लेकर उसका एडजस्टमेंट करा दिया।
पुलिस को कोई कुछ नहीं बता रहा
फूप थाना प्रभारी अनीता गुर्जर का कहना है कि ऐसी सूचना पुलिस को मिली थी कि खाद कुछ लोग लूट ले गए। पुलिस सराया गांव पहुंची थी कोई भी ऐसी घटना नहीं स्वीकार कर रहा हैं। वहीं सहकारी बैंक प्रबंधक रविंद्र सिंह कुशवाह का कहना है कि जो बोरी गई थी उन्हें वहीं पर कुछ और किसानों को बोरियां दिलवा कर एग्जेस्टमेन्ट करा दिया गया है। चूंकि बोरिया ज्ञानपुरा पहुंच गई थी, इसलिए उन्हें वहां से लाने में काफी भाड़ा खर्च हो जाता। इस कारण वहीं किसानों को वितरित करा दी गई। अब कोई मामला नहीं है।