UP Assembly Election: ये है उत्तर प्रदेश में चुनाव का जातिगत गणित, इसी फॉर्मूले से तय होती है सरकार
उत्तर प्रदेश को सियासत का अखाड़ा कहा जाता है. ये अखाड़ा एक बार फिर तैयार है और जातिगत मोहरे फिर से बिछाए जाने लगे हैं. ऐसे में हम दे रहे हें यूपी की जातिगत राजनीति की ग्राउंड रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक दलों की तैयारियां तैयारियां भी अब तेज हो गई हैं. उत्तर प्रदेश में कभी भी विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं जीता जा सका है. यहां जीत के लिए जाति से बड़ा कोई मुद्दा नहीं होता है. यहां हर जाति विशेष को उसके वोट प्रतिशत के आधार पर ही राजनीतिक दल अपनी तरफ खींचने की भरपूर कोशिश करते रहे. 1990 से पहले के लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर राजपूत और ब्राह्मण जातियों का खासा प्रभाव हुआ करता था. आजादी से लेकर 1990 तक 8 ब्राम्हण और तीन राजपूत मुख्यमंत्री हुए हैं. मंडल कमीशन की रिपोर्ट के बाद राजनीति में पिछड़ों और दलित समुदाय का दबदबा बढ़ गया. राजनीति में फिर जिस जाति की जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का फॉर्मूला लागू हो गया.
ओबीसी वोट बैंक पर पकड़ से बनेगी सरकार
उत्तर प्रदेश में ओबीसी यानी पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा 52 फीसदी है. इसी वजह से 1990 के बाद इस जाति का राजनीति में दबदबा बढ़ गया. खासतौर से यादव जाति का. पिछड़ा वर्ग में सबसे ज्यादा 11% मतदाता यादव समाज के हैं. इसी वजह से 1989 में सबसे पहले मुलायम सिंह, यादव जाति के मुखिया बनकर उभरे. हालांकि उससे पहले भी जनता पार्टी से राम नरेश यादव 1977 में मुख्यमंत्री बन चुके थे. मंडल कमीशन के बाद यादव जाति का मुलायम सिंह को पूरा समर्थन मिला जिसके बाद वे 1989 , 1993, 2003 में मुख्यमंत्री बने फिर 2012 में अखिलेश यादव सत्ता पर काबिज हुए. यादव जाति के मुख्यमंत्री के रूप में मुलायम सिंह यादव तीन बार सत्ता पर काबिज हुए फिर उनके बेटे अखिलेश यादव . अब यादव जाति की वोट बैंक में सेंध लगने लगी है. 2007 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 72 फ़ीसदी यादव ने अपना वोट दिया था. वहीं 2012 के विधानसभा चुनाव में यह घटके 63 फीसदी रह गया. जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में 66 फीसदी वोट मिले. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में केवल 53 फ़ीसदी यादव ने समाजवादी पार्टी को वोट दिया, जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को केवल 6 फीसदी यादव का वोट मिला था. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में 27 फ़ीसदी यादवों का वोट भाजपा को मिला. इस तरह यादव जाति में भी भाजपा ने सेंध लगा दी है जिसके चलते कहा जा सकता है कि समाजवादी पार्टी का परंपरागत वोट बैंक अब कम हो रहा है.
गैर यादव वोट बैंक में बीजेपी की मजबूत पकड़
अब 2022 में पिछड़ा वर्ग में शामिल 79 जातियों पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए राजनीतिक कसरत शुरू हो चुकी है. पिछड़ा वर्ग में यादव और गैर यादव धड़ों में बंटा हुआ है. जहां यादव 11 फ़ीसदी हैं तो वही गैर यादव 43 फ़ीसदी हैं. वही पिछड़ा वर्ग में यादव जाति के बाद सबसे ज्यादा कुर्मी मतदाताओं की संख्या है. इस जाति के मतदाता दर्जनभर जनपदों में 12 फ़ीसदी तक हैं. वहीं वर्तमान में अपना दल कि इस जाति पर मजबूत पकड़ है जो भाजपा की सहयोगी पार्टी है. वहीं पिछड़ा वर्ग में मौर्य और कुशवाहा जाति की संख्या प्रदेश के 13 जिलों में सबसे ज्यादा है. वहीं वर्तमान में स्वामी प्रसाद मौर्या और केशव प्रसाद मौर्य इस जाति के बड़े नेता के रूप में बीजेपी में मंत्री हैं.
ओबीसी में चौथी बड़ी जाति लोध है. यह जाति बीजेपी का परंपरागत वोट बैंक मानी जाती है. यूपी के दो दर्जन जनपदों में इस जाति के मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. वही लोधी नेता के रूप में कल्याण सिंह का नाम कौन भूल सकता है.
पिछड़ा वर्ग में पांचवीं सबसे बड़ी जाति के रूप में मल्लाह निषाद हैं. इस जाति की आबादी दर्जनभर जनपदों में सबसे ज्यादा है. गंगा किनारे बसे जनपदों में मल्लाह और निषाद समुदाय 6 से 10 फ़ीसदी है जो अपने संख्या के बलबूते चुनाव के परिणाम में बड़ा असर डालते हैं. वर्तमान में इस जाति के नेता के रूप में डॉक्टर संजय निषाद हैं जो भाजपा के साथ सरकार में शामिल है.
पिछड़ा वोट बैंक में राजभर बिरादरी की आबादी 2 फ़ीसदी से कम है लेकिन पूर्वांचल के आधा दर्जन जनपदों पर इनका खासा असर है. इसके बड़े नेता के रूप में ओमप्रकाश राजभर और अनिल राजभर की गिनती की जाती है. ओमप्रकाश राजभर जहां भाजपा से दूर हैं. वहीं अनिल राजभर भाजपा में मंत्री हैं.
राजनीती में वोट बैंक के रूप में मुस्लिम का हुआ प्रयोग
उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय को भी पिछड़ा वर्ग में गिना जाता है. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या के लिहाज से मुस्लिमों की आबादी लगभग 20 फ़ीसदी है. 1990 से पहले जहां मुस्लिमों के वोट बैंक पर कांग्रेस पार्टी की मजबूत पकड़ हुआ करती थी लेकिन 1990 के बाद सपा और बसपा ने इस जाति पर मजबूत पकड़ बना ली. वहीं प्रदेश में आजादी के बाद से ही इस जाति को केवल वोट बैंक समझा जाता रहा है.
किंग मेकर की भूमिका में रहे सवर्ण मतदाता
उत्तर प्रदेश में सवर्ण मतदाता की आबादी 23 फ़ीसदी है, जिसमें सबसे ज्यादा 11 फ़ीसदी ब्राम्हण, 8 फ़ीसदी राजपूत और 2 फ़ीसदी कायस्थ हैं. इस जाति के वोट बैंक पर कभी भी किसी राजनीतिक दल का कब्जा नहीं रहा है. बल्कि ये जातियां खुद राजनीतिक पार्टियों में अपनी मजबूत दावेदारी को दर्ज कराती रही हैं. 1990 से पहले उत्तर प्रदेश की सत्ता पर ब्राह्मण और राजपूत जातियों का खासा दबदबा था जिसके चलते प्रदेश में 8 ब्राम्हण मुख्यमंत्री और तीन राजपूत मुख्यमंत्री प्रदेश को मिले. अब फिर सत्ता पर दोबारा से काबिज होने के लिए बसपा और सपा ब्राह्मणों को रिझाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही हैं. बहुजन समाज पार्टी ने जहां 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मण बाहुल्य जनपदों में सम्मेलन किया. बसपा ने 2007 के चुनावो में इस जाति के बलबूते सत्ता पर काबिज़ हुई. वहीं अब समाजवादी पार्टी ने भी ब्राह्मण के देवता के रूप में पूजे जाने वाले भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने की बात कही. हालांकि देखा जाए तो 1990 के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में ब्राह्मण और राजपूत जातियों का दबदबा पहले से कम हुआ है. उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद, हमीरपुर, गौतम बुध नगर, प्रतापगढ़, बलिया, जौनपुर , गाजीपुर, फतेहपुर, बलरामपुर, गोंडा राजपूत की आबादी वाले जिले हैं तो वही ब्राह्मण आबादी वाले जिलो की संख्या 2 दर्जन के पार है.
बसपा के कमजोर होते दलित वोट बैंक में लगी सेंध
उत्तर प्रदेश की राजनीति में दलित मतदाता की संख्या पिछड़ा वर्ग के बाद सबसे ज्यादा है. आजादी के बाद इस जाति के मतदाताओं पर सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी की पकड़ हुआ करती थी लेकिन बहुजन समाज पार्टी के गठन के बाद इस जाति के सबसे बड़े मसीहा कांशी राम बनकर उभरे. हालांकि उनसे पहले बिहार के जगजीवन राम इस जाति के सर्वमान्य नेता के रूप में पहचान मिली थी. वही दलित वोट बैंक जाटव और गैर जाटव में बटा हुआ है. दलिलो में जाटव जाति की जनसंख्या सबसे ज्यादा है जो कुल वोट बैंक का 54 फीसदी है. हालांकि दलित समुदाय में उप जातियों की संख्या 70 से ज्यादा है. दलितों ने 16 फ़ीसदी पासी और 15 फ़ीसदी बाल्मीकि जाति का हिस्सा है. दलितों की मसीहा के रूप में बहुजन समाज पार्टी कि मायावती का नाम सबसे बड़ा है. मायावती ने दलितों के वोट बैंक के भरोसे पहली बार 1995 में मुख्यमंत्री बनी. फिर 2002 और 2007. वर्तमान में बसपा के कमजोर होने के बाद दलित वोट बैंक में सेंध लग चुकी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 24 फ़ीसदी दलितों का वोट मिला जबकि कांग्रेस को 18.5 फ़ीसदी. जबकि दलित मतदाताओं की पार्टी के रूप में पहचान रखने वाली बसपा को 13.9 फ़ीसदी वोट मिले. दलितों में गैर जाटव वोट बैंक पर भाजपा की पकड़ मजबूत हो रही है. जबकि बसपा की पकड़ कमजोर हुई है. 2014 के लोकसभा चुनाव में दलित वोट बैंक के गैर जाटव का 61 फ़ीसदी वोट भाजपा को मिला. जबकि 11 फीसदी जाटव ने भाजपा को वोट किया. वहीं बसपा को 68 फ़ीसदी जाटव और 11 फ़ीसदी गैर जाटों ने मतदान किया. साल 2019 में 60 फ़ीसदी गैर जाटव और 21 फ़ीसदी जाटव ने भाजपा को वोट किया. इस गणित से समझा जा सकता है किस तरीके से दलित वोट बैंक में भाजपा की पकड़ मजबूत हो रही है. पिछड़ा और दलित वोट बैंक पर मजबूत पकड़ के चलते ही 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को केवल 47 सीट मिली थी तो वहीं 2017 में 324 सीट मिल गई. यह इस बात का प्रमाण है की समय के साथ साथ पिछड़ा और दलित मतदाताओं पर भी भाजपा की पकड़ मजबूत हुई है.