फूप थाना प्रभारी निलंबित:खाद लूट के मामले में थाना प्रभारी ने नहीं की थी FIR, SP ने की कार्रवाई
भिंड जिले के अटेर ब्लॉक में खाद लूट की घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ कदम नहीं उठाया। भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने यह मामले में फूप थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्रवाई की है।
बीते शुक्रवार-शनिवार की रात सराया गांव में सरकारी गोदाम से 50 बोरी खाद लूट की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस के पास समय रहते सूचना आ चुकी थी। यह खाद लूट की घटना सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के गृह गांव ग्यानपुरा के लोगों द्वारा की गई थी। इस घटना के बाद गोदाम प्रभारी ने पुलिस को सूचित किया था। इसके बाद स्थानीय छुट भैय्या नेताओं के दबाव में आकर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले को दैनिक भास्कर द्वारा गंभीरता से उठाया था। इसके बाद एसपी सिंह ने थाना प्रभारी को दोषी पाया और निलंबन की कार्रवाई की गई।