होटल के कमरे में मृत मिले कंपनी अधिकारी, पढ़ें क्या है पूरा मामला
आगरा … न्यू आगरा के होटल आशादीप में रुके कंपनी अधिकारी कमरे में मृत मिले। वह शुक्रवार सुबह ही कंपनी डीलर से मीटिंग के लिए यहां आये थे। पुलिस ने कंपनी डीलर विनीत कुमार निवासी दयालबाग के साथ कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला।
कानपुर के थाना नौबस्ता के केशव नगर में ब्लॉक डब्ल्यू, मकान नंबर 893 निवासी 55 वर्षीय दीपक सिन्हा वहां की केएसपीजी ऑटो मोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एरिया मैनेजर थे। कंपनी के डीलर और रिटेलर्स के साथ मीटिंग के सिलसिले में शुक्रवार सुबह आगरा आये थे। कंपनी कार और ट्रक के इंजन के कंपोनेंट बनाती है।
दीपक होटल आशादीप में रुके हुए थे। सुबह स्टाफ उन्हें चाय देने कमरे पर गया। दरवाज़ा नही खुलने पर होटल के स्टाफ ने पुलिस बुलाई। दीपक का शव बेड पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला। पुलिस की सूचना पर परिजन आगरा पहुंचे। उन्होंने बताया डॉक्टर ने दीपक को यात्रा करने से मना किया था। हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका बताई जा रही है।