UP Assembly Election 2022: उन्नाव की सफीपुर विधानसभा को वापस पाने उतरेगी सपा, BJP के सामने जीत दोहराने की चुनौती
तीन बार से लगातार सपा के कब्जे से सफीपुर सीट को 2017 में बीजेपी ने छीन लिया था. यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी.
मखदूम शाह सफी की दरगाह के कारण देश-विदेश में चर्चित उन्नाव जिले का सफीपुर क्षेत्र (Safipur Assembly) कभी सपा का गढ़ माना जाता था. उसके पहले यह कांग्रेस के वर्चस्व वाली सीट मानी जाती थी. लेकिन, समय के साथ कमजोर पड़ती कांग्रेस और सपा को दरकिनार कर भाजपा ने 2017 में यहां कब्जा कर लिया. इस चुनाव में भाजपा के बम्बालाल ने बसपा के रामबरन को 27236 वोट से हरा दिया. वहीं 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के सुधीर कुमार ने बसपा के रामबरन को 9054 वोट से हराया था.
सीट का इतिहास
उन्नाव जिले की सफीपुर विधानसभा सीट (Safipur Assembly) का गठन 1957 में हुआ था. इसके बाद यहां विधानसभा चुनाव हुए थे. इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शिवगोपाल और सीपीआई के मुल्ला जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. वहीं 1962 में कांग्रेस के गोपीनाथ ने इस सीट पर पार्टी का खाता खोला. 1974 में यहां बीकेडी से और 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर सुंदरलाल लगातार दोबार विधानसभा पहुंचे. 1980 में कांग्रेस के हरप्रसाद इस सीट पर काबिज हुए. 1985 में सुंदर लाल तीसरी बार एलकेडी के टिकट पर और 1989, 1991 में लगातार दोबार जनता दल से विधायक बने.
इसके बाद बदले समीकरण ने भाजपा का यहां (Safipur Assembly) से खाता खोला. 1993 और 1996 में लगातार दो बार बाबूलाल भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे. 2002 में सुंदर लाल सपा से जीत दर्ज की और छठवीं बार विधायक बने. इसके बाद 2007 और 2012 में जनता ने सपा पर भरोसा जताया और सुधीर कुमार को विधानसभा भेजा. वहीं 2017 के मोदी लहर सपा का यह किला ढह गया और भाजपा के बम्बालाल यहां से विधायक चुने गए.
बसपा का नहीं खुला खाता, हमेशा रही नम्बर 2
दलित मतदाताओं की संख्याबल के आधार पर इस विधान सभा क्षेत्र (Safipur Assembly) को सुरक्षित श्रेणी में रखा गया है बावजूद इसके बसपा को इस विधान सभा क्षेत्र में कोई खास उपलब्धि नहीं मिली. आज तक बसपा यहां से एक बार भी नही जीत सकी है. हालांकि 1996 से अब तक बसपा चुनाव में नम्बर 2 के पोजिशन पर बनी रही.
2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट वोट (%)
1 बंबा लाल भाजपा 84068 42.63
2 रामबरन बसपा 56832 28.82
3 सुधीर कुमार सपा 48506 24.60
जीत का अंतर– 27236
2012 विधानसभा चुनाव का परिणाम
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट वोट (%)
1 सुधीर कुमार सपा 72869 42.90
2 रामबरन बसपा 63815 37.57
3 राधेश्याम भाजपा 13646 8.04
4 मनीष कुमार कांग्रेस 12643 7.45
जीत का अंतर– 9054
कुल मतदाताओं की संख्या (2012) – 286958
पुरुष मतदाता – 161123
महिला मतदाता – 125835