UP Assembly Election 2022: ओबरा विधानसभा सीट पर भाजपा का दबदबा, जानिए इस सीट से जुड़ी हर अपडेट

ओबरा सीट पर वर्तमान में भाजपा के संजीव कुमार विधायक हैं. 2017 में संजीव सपा के रवि गोड़ को हराकर जीत हासिल किये थे.
ओबरा विधानसभा सीट

उत्तर प्रदेश की सोनभद्र (Sonbhadra) जिले को ‘देश की ऊर्जा राजधानी’ माना जाता है. यहां बिजली उत्पादन के लिए कई संयंत्र और इकाईयां काम कर रही हैं. ओबरा (Obra) में कई बड़ी इंडस्ट्री स्थापित हैं. जो यहां के लोगों के लिए रोजगार का साधन है. विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बड़े-बड़े वादे और मुद्दों के साथ राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह तैयारियों में जुट गई है. सूबे की सत्ताधारी भाजपा को विपक्षी दल रोजगार के नाम पर इस बार हर मंच पर घेरने जा रहे हैं. वहीं सरकार भी सरकारी और प्राइवेट सेक्टरों में दिए रोजगार का आंकड़ा बनाते दिख रही है.

जीत-हार के आंकड़े

ओबरा विधानसभा सीट (Obra Assembly) पर वर्तमान में भाजपा से संजीव कुमार ने जीत दर्ज की है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से संजीव कुमार 78058 मतों के साथ सपा के रवि गोड़ को हराकर जीत हासिल किया था. संजीव कुमार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रवि गोड़ को 44269 वोटों से हराया. संजीव कुमार ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 78058 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए थे. जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रवि गोड़ को 33789 मत प्राप्त हुए. इस विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी वीरेंद्र प्रताप सिंह को 29113 वोट प्राप्त कर तृतीय स्थान पर थे.

2012 विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के सुनील कुमार 31513 मतों के साथ भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र प्रसाद शास्त्री को हराकर सीट पर कब्जा जमाया था. वहीं निर्दलीय मैदान में उतरे में अनिल सिंह को तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था. जबकि कांग्रेस (Congress) के राज नारायण सिंह चौथे स्थान पर रहे थे.

जातीय समीकरण 

ओबरा विधानसभा क्षेत्र (Obra Assembly) में जातीय समीकरण देखें तो अनुमानित  यादव 30 हजार, गुर्जर और यादव 7500, खरवार 25 हजार, कोल 20 हजार, ब्राह्मण 15 हजार, वैश्य 22 हजार, बैरवा 10 हजार, मौर्या 12 हजार, पटेल 10 हजार, विश्वकर्मा आठ हजार, चेरो बैगा 7000, दलित 16 हजार, पनिका 12 हजार और चौहान 6500 है.

ओबरा विधानसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 311803 है.

पुरुष मतदाता – 170280

महिला मतदाता – 141523

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *