UP Assembly Election 2022: सवायजपुर विधानसभा सीट पर BJP का कब्जा, सपा-बसपा के बीच होगा त्रिकोणीय मुकाबला
सवायजपुर विधानसभा सीट पर कभी किसी एक दल का प्रभुत्व नहीं रहा. मौजूदा समय में विधायक बीजेपी के कुंवर माधवेंद्र प्रताप हैं.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की सवायजपुर विधानसभा (Sawayajpur Assembly) महत्वपूर्ण सीट रही है. इसका कारण ये है कि इस सीट पर किसी एक दल का कब्जा नहीं रहा. यहां जनता किसको सिर माथे बिठाएगी कोई नहीं जानता. 2017 के चुनाव में यहां से भाजपा के कुंवर माधवेंद्र सिंह ने सपा के पदमराग सिंह को 26970 वोट के बड़े अंतर से हराया था. वहीं 2012 के चुनाव में बसपा की रजनी तिवारी ने जेएकेपी के पदमराग सिंह यादव को 4519 वोट के मार्जिन से हराया था. इस चुनाव में भाजपा के माधवेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर थे.
सीट का इतिहास
सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र (Sawayajpur Assembly) हरदोई जिले का एक हिस्सा है और हरदोई लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 2012 में हुआ था. इससे पहले यह बिलग्राम और शाहाबाद विधानसभा का हिस्सा थी. उस समय यहां 1952 में कांग्रेस से पहली बार चन्द्रहास मिश्रा चुनाव जीते थे. 1957 में भी चंद्रहास मिश्रा दोबारा जीते. इसके बाद 1962, 67 और 69 में कांग्रेस से कलारानी मिश्रा लगातार तीन बार विधायक रहीं. इसके बाद 1974 में शारदा भगत सिंह जनसंघ के टिकट पर विधायक बने. 1977 में शारदा भगत सिंह जनता पार्टी के टिकट पर दोबारा विधायक बने. 1980 में कांग्रेस के हरिशंकर तिवारी यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. 1985 में भी कांग्रेस ने हरिशंकर तिवारी पर भरोसा जताया और वह फिर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.
1989 में पहली बार खुला भाजपा का खाता
1989 में भाजपा को यहां से पहली बार सफलता मिली औऱ गंगा भक्त सिंह विधायक चुने गए. 1991 में भी गंगा भक्त सिंह इस सीट पर चुनाव जीते. 1993 में विश्राम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर पहली बार विधानसभा पहुंचे. लेकिन 1996 में जब फिर विधानसभा चुनाव हुए तो भारतीय जनता पार्टी ने यह सीट सपा से छीन ली और बीजेपी के गंगा सिंह चौहान यहां से विधायक बने. 2002 के चुनाव में जनता ने फिर सपा के विश्राम सिंह यादव को जिताया. वहीं 2007 में बसपा से उपेंद्र तिवारी ने जीत दर्ज की. 2008 के उपचुनाव में रजनी तिवारी यहां से चुनाव जीतीं.
2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट वोट (%)
1 माधवेंद्र सिंह भाजपा 92601 39.95
2 पदमराग सिंह सपा 65631 28.31
3 अनुपम दूबे बसपा 59791 25.79
जीत का अंतर– 26870
2012 विधानसभा चुनाव का परिणाम
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट वोट (%)
1 रजनी तिवारी बसपा 49099 23.32
2 पदमराग सिंह जेएकेपी 44580 21.18
3 माधवेंद्र प्रताप भाजपा 37604 17.86
4 अशोक बाजपेई सपा 35022 16.64
जीत का अंतर– 4519