पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,156 नए मामले, मार्च 2020 से अब तक सबसे ज्यादा 98.20 प्रतिशत रिकवरी रेट

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि अब तक 104.04 करोड़ कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के  16,156 नए मामले सामने आए हैं और 733 लोगों की मौत हो गई, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 9,445 मामले और 93 मौतें शामिल हैं. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि रिकवरी रेट वर्तमान में 98.20 प्रतिशत है, जोकि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में 17,095 ठीक होने से कुल रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,36,14,434 हो गई है.

एक्टिव मामलों में कुल मामलों का 1 प्रतिशत से भी कम हिस्सा होता है, वर्तमान में यह 0.47 प्रतिशत है, जोकि मार्च 2020 के बाद से सबसे कम दर्ज किया गया है. भारत का सक्रिय मामले 1,60,989 हैं, जोकि  243 दिनों में सबसे कम हैं. पिछले 34 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.19%) 2 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है. वहीं, पिछले 24 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर (1.25%) 2 प्रतिशत से कम है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,90,900 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,44,98,405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 104.04 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.

 

आंकड़ों पर एक नजर

कुल मामले: 3,42,31,809

सक्रिय मामले: 1,60,989

कुल रिकवरी: 3,36,14,434

कुल मौतें: 4,56,386

कुल वैक्सीनेशन: 1,04,04,99,873

मिजोरम में कोरोना की स्थिति

मिजोरम की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 547 नए मामले सामने आए और कोरोना से कोई मौत नहीं हुई.

कुल मामले: 1,19,496

सक्रिय मामले: 7,320

कुल डिस्चार्ज: 1,11,752

कुल मौतें: 424

इसके साथ ही आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ विस्तार में चर्चा हुई. आने वाले दिनों में हम हर घर दस्तक महा अभियान शुरू करेंगे. अगले एक महीने तक घर-घर जाकर ऐसे 12 करोड़ लोगों को चिन्हित किया जाएगा जिन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई, उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *