UP Assembly Election 2022: बहराइच की मटेरा विधानसभा चुनाव पर नहीं खिला कमल, दो चुनावों से सपा का कब्जा

मटेरा विधानसभा सीट पर 2017 के मोदी लहर में भी कमल नहीं खिल सका. पिछले दो चुनावों से इस सीट पर सपा का कब्जा.

बहराइच जनपद की मटेरा विधानसभा सीट का गठन 2008 में परिसीमन के बाद हुआ. अब तक  इस विधानसभा  सीट पर दो विधानसभा चुनाव हुए हैं. 2012 और 2017 में इस विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की ही जीत हुई है. जबकि 2017 के चुनाव में चली मोदी लहर में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला लेकिन इस विधानसभा सीट पर कमल नहीं खिल सका. इस चुनाव में बहराइच की 7 सीटों में से भाजपा की 6 सीटों पर विजय हुई थी जबकि मटेरा सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई. जानिए क्या है इस सीट का समीकरण…

जातीय  समीकरण

मटेरा  विधानसभा सीट में पिछड़े के साथ-साथ मुस्लिम मतदाताओं की भी संख्या ज्यादा है. इसके कारण सीट पर समाजवादी पार्टी की मजबूत पकड़ है.

राजनीतिक इतिहास 

समाजवादी पार्टी की पिछड़ा और मुस्लिम मतदाताओं पर अपनी अच्छी पकड़ रही है इस जातीय समीकरण में सपा को खूब फायदा 2012 के चुनाव में मिला. जिसके चलते 2012 में इस विधानसभा सीट में हुए आम चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यासर शाह की जीत हुई. उन्हें चुनाव में 41944 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के अली अकबर को 39145 मत मिले. समाजवादी पार्टी ने यह सीट 2801 मतों के अंतर से जीत ली.

वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की मजबूत पकड़ इस सीट पर दिखाई दी. 2017 में मोदी लहर के दौरान ही इस सीट पर कमल नहीं खिल सका. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यासर शाह ने दोबारा जीत दर्ज की. इस बार उन्हें 79188 मत मिले जबकि बीजेपी के प्रत्याशी अरुण वीर सिंह को 77593 मत मिले. इस बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भाजपा के अरुण वीर सिंह को 1595 वोटों की मार्जिन से हरा दिया. इस सीट पर सपा पिछले दो विधानसभा चुनाव से जीत दर्ज कर रही है, जिसके चलते भाजपा के लिए 2022 के चुनाव में इस सीट को जीतना एक बड़ी चुनौती है.

कुल मतदाता – 266769
पुरुष मतदाता – 145932
महिला मतदाता – 120821

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *