UP Assembly Election 2022: हरदोई की बालामऊ सीट पर कौन सी पार्टी लहराएगी जीत का झंडा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
बालामऊ सीट पर 2017 में हुए चुनाव में भाजपा के रामपाल वर्मा ने बसपा के नीलू सत्यार्थी को मतों से पराजित किया था.
उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के चुनाव में चली मोदी लहर में चारों तरफ भगवा लहरा गया था. कई नेताओं और पार्टियों के राजनीतिक भविष्य पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया. एक बार फिर यूपी में 2002 में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी सत्ता को बचाने उतरेगी. तो वहीं समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां सत्ता में वापसी करने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं. जानिए हरदोई की बालामऊ विधानसभा सीट (Balamau Assembly Seat) का सियासी हाल…
सीट का इतिहास
2012 में हुए परिसीमन में प्रदेश के 26 जिलों की कुल 126 विधानसभा सीटों का नामोनिशान मिट गया था. इस परिसीमन में प्रदेश के चुनावी इतिहास के पन्ने का अतीत बन चुकी विधानसभा की सीटों में सबसे अधिक हरदोई जिले की छह सीटें थीं. इन नई सीटों में से एक बालामऊ विधानसभा (Balamau Assembly) भी थी. जिसे सुरक्षित सीट बनाया गया था.
बालामऊ विधानसभा सीट (Balamau Assembly) पर 2012 में चुनाव हुआ था. इसमें समाजवादी पार्टी (SP) का बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने कड़ी टक्कर दी. इस चुनाव को सपा ने मात्र 173 वोट के बेहद कम मार्जिन से जीता था. इसमें सपा के अनिल वर्मा को 67800 और बसपा के रामपाल वर्मा को 67627 वोट मिले थे. साथ ही एनसीपी (NCP) के सुरेंद्रटरड कुमार को 13720, कांग्रेस के रामआसरे को 12076 और भाजपा के राजकिशोर वर्मा को 2725 वोट मिले थे.
वहीं बालामऊ विधानसभा सीट पर 2017 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रामपाल वर्मा ने बसपा के नीलू सत्यार्थी को 22888 मतों से पराजित किया था. वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुशीला सरोज तीसरे स्थान पर रही थीं.
2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट वोट (%)
1 रामपाल वर्मा भाजपा 74917 39.86
2 नीलू सत्यार्थी बसपा 52029 27.68
3 सुशीला सरोज सपा 43507 23.15
जीत का अंतर– 22888
2012 विधानसभा चुनाव का परिणाम
स्थान प्रत्याशी पार्टी वोट वोट (%)
1 अनिल वर्मा सपा 67800 38.25
2 रामपाल वर्मा बसपा 67627 38.15
3 सुरेंद्र कुमार एनसीपी 13720 7.74
4 रामआसरे कांग्रेस 12076 6.82
5 राजकिशोर वर्मा भाजपा 2725 1.54