UP Assembly Election 2022: बिजनौर जिले की चांदपुर विधानसभा पर भाजपा का दबदबा, जानिए इस सीट से जुड़ी हर अपडेट
यूपी की चांदपुर विधानसभा सीट पर मौजूदा समय में भाजपा की विधायक कमलेश सैनी हैं. इससे पहले यह सीट बसपा के खाते में थी.
चांदपुर विधानसभा (Chandpur Assembly) बिजनौर जिले में पड़ती है. यह बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यहां से 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की कमलेश सैनी विधायक हैं. बिजनौर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से चांदपुर भी एक विधानसभा सीट है. 2017 के चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश सैनी चुनाव जीतकर विधायक बनीं. उन्होंने बसपा के मोहम्मद इकबाल को हराया था.
इस (Chandpur Assembly) सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलेश सैनी को 92345 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के प्रत्याशी मोहम्मद इकबाल को 56696 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के मोहम्मद अरशद थे, उन्हें 36531 वोट मिले थे. कांग्रेस के शेर बाज खान चौथे नंबर पर थे, उन्हें 15826 वोट मिले थे. पांचवें नंबर पर रालोद के सुरेंद्र कुमार वर्मा थे, उन्हें 11880 वोट मिले थे.
इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस (Chandpur Assembly) सीट पर भाजपा का दबदबा था. वोट शेयर की बात करें तो भाजपा का वोट शेयर 42.27 प्रतिशत, बसपा का वोट शेयर 25.97 प्रतिशत, समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 16.73 प्रतिशत, कांग्रेस का वोट शेयर 7.25 प्रतिशत, रालोद का वोट शेयर 5.44 प्रतिशत था.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से बसपा के मोहम्मद इकबाल चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के शेर बाज खान को हराया था. इस चुनाव में बसपा प्रत्याशी इकबाल को 54941 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा प्रत्याशी शेर बाज खान को 39928 वोट मिले थे. वहीं भाजपा की कविता सिंह को 36941 वोट मिले थे, जबकि महान दल के अरविंद कुमार को 31945 वोट मिले थे. रालोद के स्वामी ओम वेश को 16016 वोट मिले थे.
चांदपुर विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या
साल 2012 के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर कुल 278379 मतदाता थे. इनमें 151639 पुरुष मतदाता, जबकि 126740 महिला मतदाता शामिल थीं.