भिंड पुलिस ने हथियार तस्कर दबोचे:6 देशी कट्टों का हुआ था 30 हजार में सौदा, खरीदार आने से पहले पुलिस पहुंची; 2 गिरफ्तार
भिंड जिले के अमायन थाना क्षेत्र में देशी कट्टों की खरीद-फरोख्त होने से पहले पुलिस ने दो तस्करों को दबोच लिया, जबकि तीसरा बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस ने दो आरोपियों से छह कट्टे और पांच जिंदा कारतूस पकड़े हैं। हथियारों को बदमाश 30 हजार कीमत में बेचने आए थे।
पुलिस के मुताबिक हीरापुरा थाना गोरमी का शातिर बदमाश पारथ नरवरिया हथियार तस्कर है। यह मैनपुरी यूपी से अवैध हथियारों को भिंड व आसपास के जिलों में सप्लाई करता है। कुछ महीनों पहले यह बदमाश गोहद में पकड़ा जा चुका है। जेल से बाहर निकलते ही बदमाश फिर से अवैध हथियार तस्करी के कारोबार में जुट गया है। पुलिस को अमायन थाना क्षेत्र के आंसों गांव में राम जानकी मंदिर पर इन बदमाशों के होने की सूचना मिली। यह बदमाश हथियार बेचने के लिए आए थे।
एसआई शिवप्रताप सिंह के मुताबिक पुलिस ने घेराबंद की तो मौके पर पारथ का भाई कृपाल पुत्र दयाराम नरवरिया ग्राम हीरापुरा, गोरमी व उसका साथी रामगोपाल उर्फ गुटाई पुत्र हरगोविंद सिंह निवासी हीरापुरा गोरमी को पकड़ लिया। बदमाशों ने लाल रंग के थैले में कट्टे और कारतूस छिपाकर रखे थे। यह बदमाश यहां खरीदार को आने का इंतजार कर रहे थे।
खरीदार को लेने गया था एक बदमाश
पुलिस के मुताबिक हथियारों की तस्करी का मुख्य आरोपी पारथ नरवरिया है। यह बदमाश एक वाहन से आंसों गांव गए थे। यहां से पारथ, खरीदार को लेने के लिए चला गया। खरीदार आने से पहले ही पुलिस ने तस्करों को खेल खराब कर दिया और दो को हवालात में डाल दिया। अब भिंड पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।