ग्वालियर : शेल्टर हाेटल के मालिक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप …!
होटल शेल्टर के मालिक के बेटे पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पड़ाव थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
ग्वालियर । होटल शेल्टर के मालिक के बेटे पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पड़ाव थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी शिकायत दर्ज करने में पुलिस ने सात दिन का वक्त लगाया। इस बीच पुलिस, वकील और होटल मालिक ने मिलकर उस पर शिकायत न करने को लेकर दबाव बनाया है। इधर होटल मालिक की ओर से भी पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें युवती पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने दोनों की ओर से मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
शादी का झांसा देकर फेसबुक पर दोस्ती की : पीड़िता ने शिकायत करते हुए बताया कि अक्सर होटल शेल्टर के रेस्ट्रोरेंट में खाना खाने जाती थी। एक दिन फेसबुक पर होटल मालिक के बेटे मोहित गर्ग ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट फेसबुक पर भेजी। इसके बाद हम दोनों के बीच बातचीत होने लगी। मोहित ने मिलने के लिए उसे होटल बुलाया। जब होटल पहुंची तो मोहित ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। इसके बाद उसे कमरे में ले गया और उसके साथ जबरन गलत काम किया और उसकी रिकाडिंग भी कर ली। इसके बाद मोहित ने उसे फिर बुलाया तो उसने इंकार कर दिया तब उसने रिकार्डिंग बहुप्रसारित करने की धमकी दी। इसके बाद वह उसे अपनी कार से कलेक्ट्रेट पहाड़ी पर ले गया और कार में ही उसके साथ गलत काम किया। तब मोहित के चाचा संजय गर्ग से 17 जनवरी 2023 को शिकायत की तो उन्होंने उसे मिलने विनायक होटल बुलाया और धमकाया कि शहर छोड़कर भाग जा नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगी। तब 24 जनवरी को इसकी लिखित शिकायत पड़ाव थाने में की। जहां पर एसआई मुकेश शर्मा ने महिला बल न होने की बात कर शाम के समय बुलाया। पर शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद पुलिस लेकर मेरा वकील तक मुझे शिकायत न करने की समझाइश देने लगी। सात दिन तक होटल मालिक व उसके गुर्गों ने दबाव बनाया।
युवती पर ब्लैकमेल करने का आरोप
होटल शेल्टर के मालिक देवराज गर्ग के 29 वर्षीय बेटे मोहित ने पड़ाव थाने में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मोहित ने बताया कि युवती ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इसके बाद उसे वह अनर्गल तस्वीरें भेजने लगी तो कुछ शंका हुई इस पर उसे ब्लाक कर दिया। इसके बाद वह 19 जनवरी को होटल में बदतमीजी की। जिसकी शिकायत पड़ाव थाने में लिखित रूप से की गई। बाद में युवती दुष्कर्म का आरोप लगाने की धमकी देते हुए एक करोड़ रुपये की मांग कर ली। इसके बाद उसने बात करने के लिए इंदरगंज चौराहे पर बुलाया तो वहां पर मैं अपने चाचा व उनके मित्र के साथ पहुंचा। जहां पर एक महिला के माध्यम से बात 20 लाख में तय हो गई और एक लाख रुपये पेशगी बतौर भी दिए। बाकी पैसा देने का वादा किया। मोहित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।