ग्वालियर : मैरिज गार्डनों से नौ दिन में 23 वाहन चोरी ..!
शहर में बीते नौ दिन में मैरिज गार्डन की पार्किंग और शादी समारोह स्थल के बाहर से ही 23 गाड़ियां चोरीहोगई।
ग्वालियर अगर आप किसी शादी समारोह जैसे शुभ कार्यक्रम में शामिल होने अपनी गाड़ी से जा रहे हैं और यह आयोजन शहर के किसी मैरिज गार्डन में है तो थोड़ा सावधान हो जाएं। शहर के मैरिज गार्डन वाहन चोरों के निशाने पर हैं। सुरक्षा से लेकर सजावट तक के नाम पर लाखों रुपये वसूलने वाले मैरिज गार्डन संचालक सुरक्षा का दिखावा तो करते हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के इंतजाम सिर्फ नाम के हैं। यही वजह है- शहर में बीते नौ दिन में मैरिज गार्डन की पार्किंग और शादी समारोह स्थल के बाहर से ही 23 गाड़ियां चोरी हो चुकी हैं। इसलिए सावधान रहें, कहीं ऐसा न हो कि आप किसी की खुशियों में शामिल होने जाएं और आपकी मेहनत की कमाई से खरीदी गई गाड़ी वाहन चोरों के हाथ लग जाए। नईदुनिया ने 21 से 29 जनवरी के बीच शहर में हुई वाहन चोरी की घटनाओं की पड़ताल की। इसमें यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि जब से शादियों का मौसम शुरू हुआ, तब से शहर के मैरिज गार्डन और शादी समारोह आयोजन स्थल के बाहर से चोरों ने ताबड़तोड़ गाड़ियां चोरी की।
खास बात तो यह है, लगातार वाहन चोरी की घटनाएं होने पर पुलिस भी सिर्फ एफआइआर लिखकर अपनी जिम्मेदारी पूरी मान रही है। एक भी वाहन चोर पुलिस नहीं पकड़ पाई। शहर में कड़ी सुरक्षा और हर चौराहे पर चेकिंग के दावों की भी पोल वाहन चोरी की इन घटनाओं ने पोल खोल दी। दो पहिया वाहन चोरी : शहर के मैरिज गार्डन की पार्किंग से जितनी भी वाहन चोरी हुए, वह दो पहिया ही हैं। इससे स्पष्ट है- शहर में दो पहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग सक्रिय है, लेकिन पुलिस का इस तरफ ध्यान ही नहीं है। इस कारण यहां से वाहन चोरी हो रहे हैं। विश्लेषण: नईदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि मैरिज गार्डन, हास्पिटल, बैंक यह ऐसे स्पाट हैं, जहां जल्दबाजी में लोग जाते हैं। यहीं से सबसे ज्यादा गाड़ियां चोरी होती हैं। मैरिज गार्डन संचालकों की तय हो जवाबदेही : जानकारों का कहना है िक जब मैरिज गार्डन संचालक लाखों रुपये वसूलते हैं तो पार्किंग में वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। इनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए, इसके बाद ही इस तरह की वारदातें रोकने के लिए यह लोग कुछ विशेष इंतजाम करेंगे।
जानिए..किस थानाक्षेत्र के गार्डन से चोरी हुए कितने वाहन
गोला का मंदिर थाना: ग्रांड पैलेस गार्डन, वेलकम गार्डन, बृज वाटिका मैरिज गार्डन से दो गाड़ियां चोरी हुई। इसके अलावा गोला का मंदिर से नौ दिन में एक अन्य गाड़ी शादी समारोह के बाहर से चोरी हुई। यह शादी समारोह मैरिज गार्डन की जगह घर के बाहर ही आयोजित हुआ था। हजीरा थाना क्षेत्र : हजीरा इलाके में गणेश गार्डन, मनोरंजन पार्क में शादी समारोह के बाहर से गाड़ी चोरी हुई। इसके अलावा चार शहर का नाका पर आयोजित शादी समारोह से भी बाइक चोरी हुई। महाराजपुरा थाना क्षेत्र: गुलमोहर गार्डन, मानसरोवर गार्डन से गाड़ियां चोरी हो चुकी हैं। झांसी रोड थाना क्षेत्र: सामुदायिक भवन के पास, चेतकपुरी रोड, नीडम रोड पर आयोजित शादी समारोह से गाड़ियां चोरी हुईं। पड़ाव थाना क्षेत्र: होटल अमर पैलेस के बाहर, इटालियन गार्डन में सगाई समारोह में शामिल होने आए युवक की बाइक चोरी हुई, इसके अलावा रवि नगर में शादी समारोह स्थल से बाइक चोरी हुई। डबरा थाना क्षेत्र : डबरा में जलसा गार्डन, बिलौआ में मोती पैलेस गार्डन के बाहर से बाइक चोरी। जनकगंज थाना क्षेत्र : जनकगंज में अर्जुन गार्डन से वाहन चोरी हो चुका है। माधोगंज थाना क्षेत्र : हेमसिंह की परेड में शादी समारोह स्थल से बाइक चोरी हुई। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र : यहां गोकुल विहार में आयोजित समारोह स्थल से बाइक चोरी हुई। सिरोल थाना क्षेत्र: ओमरा एवेन्यू से गाड़ी चोरी हुई, यहां शादी समारोह में ही बाइक सवार शामिल होने आया था। कंपू थाना क्षेत्र : जीवायएमसी क्लब के पास से बाइक चोरी हुई। बाइक सवार शादी में शामिल होने आया था।
शहर के हास्पिटल भी राडार पर
बीते नौ दिनों में शहर के जिन मैरिज गार्डन के बाहर से 23 गाड़ियां चोरी हुईं, इन्हीं दिनों में शहर के हास्पिटल के बाहर से चार गाड़ियां चोरी हुई। कल्याण हास्पिटल, जीआर मेडिकल कालेज की पार्किंग, ओम हास्पिटल थाटीपुर और सर्राफ हास्पिटल ओल्ड हाई कोर्ट के बाहर से बाइक चोरी हुई।
मैरिज गार्डन से बाइक चोरी की कई घटनाएं हुई हैं। पहले मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक लेकर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड लगाने को लेकर निर्देश देंगे। जो घटनाएं हुई है, उनमें जल्द आरोपित पकड़े जाएंगे और वाहन चोरी रोकने के लिए अब चेकिंग और कड़ी की जाएगी।
अमित सांघी, एसएसपी