ग्वालियर – स्टेट जीएसटी कलेक्शन का मामला:टारगेट से 3 फीसदी कम रहा जीएसटी कलेक्शन
स्टेट जीएसटी कलेक्शन का मामला:टारगेट से 3 फीसदी कम रहा जीएसटी कलेक्शन; कंस्ट्रक्शन और रिटेल सेक्टर रहा फीका, नतीजा
स्टेट जीएसटी कलेक्शन के मामले में ग्वालियर जिला लक्ष्य से मात्र तीन प्रतिशत पीछे रह गया …!
स्टेट जीएसटी कलेक्शन के मामले में ग्वालियर जिला लक्ष्य से मात्र तीन प्रतिशत पीछे रह गया। वाणिज्यकर विभाग ने वर्ष 2022-23 के लिए 1597 करोड़ के टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया था, जबकि 1546.81 करोड़ रुपए ही वसूले जा सके। टैक्स कलेक्शन में सबसे महत्वपूर्ण रोल ऑटोमोबाइल सेक्टर का रहा। ग्वालियर व्यापार मेला में वाहनों की बंपर बिक्री के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर से लाखों रुपए की टैक्स वसूली की गई। वहीं, इंफ्रा और रिटेल सेक्टर में आई गिरावट के कारण कुछ सर्किल कलेक्शन के मामले में पीछे रहे।
सराफा व्यापार में वैश्विक कारणों से भी टैक्स कलेक्शन कम रहा
“सर्किल – 1 व 4 राजस्व की दृष्टि से छोटे सर्किल हैं। सर्किल-1 में पंजीकृत कई बड़े ठेकेदार अन्य शहरों में ट्रांसफर हो गए हैं। इस कारण उनसे मिलने वाला टैक्स ग्वालियर को नहीं मिल रहा। वहीं, मास्टर प्लान लागू होने में हो रही देरी के कारण भी कई इंफ्रा प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पा रहे। ऐसे में जो टैक्स मिलना चाहिए, वो नहीं मिल पा रहा। वहीं, सराफा व्यापार में वैश्विक कारणों के चलते आई कमी के कारण भी टैक्स कलेक्शन अनुमान से कम रहा।”
-एडवोकेट अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष टैक्स बार एसो.