जबलपुर .. अतिक्रमण ,, मदन महल, दानव बाबा की पहाड़ी पर हैं हजारों अवैध कब्जे, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी

तिक्रमण: मदन महल, दानव बाबा की पहाड़ी पर हैं हजारों अवैध कब्जे, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी..

जबलपुर। हाईकोर्ट को कोर्ट मित्र वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य अधिकारी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि जबलपुर की मदन महल, दानव बाबा की पहाड़ी पर अभी भी हजारों की संख्या में अतिक्रमण हैं। हटाए गए अतिक्रमणकारी फिर से काबिज हो रहे हैं। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ व जस्टिस पीके कौरव की डिवीजन बेंच ने अतिक्रमणों को हटाने के लिए राज्य सरकार को पूर्व आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए एक सप्ताह का समय दे दिया।

madan mahal

danav baba, madan mahal hills encroachment
कोर्ट मित्र ने हाईकोर्ट को बताया

टाल रही सरकार
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष डॉ. पीजी नाजपांडे की ओर से अधिवक्ता सतीश वर्मा ने कोर्ट को बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक सुनवाई में समय मांगा जाता है। यह रवैया मामले को अनावश्यक टालने का है। हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद अब तक शहर की पहाडिय़ों का सर्वे भी पूरा नहीं हुआ है। मदनमहल बदनपुर-दानव बाबा की पहाडियों पर अवैध रूप से बनाए गए 41 ड्यूप्लेक्स यथावत हैं। बिल्डर्स को तोडऩे के लिए दो साल पहले मोहलत दी गई थी। उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। सम्बंधित राजस्व अधिकारी और तहसीलदार, जिन्होंने पहाड़ी पर निर्माण की अनुमति दी, उनके खिलाफ महज शोकॉज नोटिस जारी कर कत्र्तव्य की इतिश्री कर ली गई।

प्रशासन कर रहा अनदेखी

जबलपुर निवासी किशोरीलाल भलावी व नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच सहित अन्य की ओर से दायर याचिकाओं में कहा गया कि मदनमहल पहाड़ी पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण हो गए हैं। याचिका में अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई थी। इन्हीं याचिकाओं की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के निर्देश पर समय-समय पर अतिक्रमण हटाए गए थे। तालाबों के संरक्षण की भी मांग की गई। कहा गया कि मदनमहल पहाड़ी पर फिर से अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमणकारी मुफ्त में बिजली और पानी का उपयोग कर रहे हैं। यह सब अनदेखी के कारण हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *