ग्वालियर – बिलौआ क्षेत्र में अवैध खनन माफिया सक्रिय ..! शासकीय भूमि पर भी हो रहा है अवैध उत्खनन
बिलौआ क्षेत्र में अवैध खनन माफिया सक्रिय:शासकीय भूमि पर भी हो रहा है अवैध उत्खनन, 12 पेटी अवैध जिलेटिन जब्त
ग्वालियर जिले के काली गिट्टी के सबसे बड़े खनन क्षेत्र बिलौआ के राफादपुर इलाके में बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पकड़ा गया है।माइनिंग विभाग की टीम ने जिलेटिन की 12 पेटियाँ पकड़ीं हैं।बता दें कि बिलौआ में जिले का सबसे बड़ा खनिज क्षेत्र है और यहां का पत्थर और गिट्टी पूरे देश में जाता है।
आपको बता दें कि माइनिंग ऑफिसर प्रदीप भूरिया और प्रशासन की टीम ने बिलौआ में कार्रवाई करते हुए एक टाटा मैजिक लोडिंग वाहन में 12 पेटी जिलेटिन बरामद की है।राफादपुर के उत्खनन क्षेत्र में भारी मात्रा में पकड़ी गई जिलेटिन ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हर बार की तरह इस बार भी जिलेटिन ले जा रहे आरोपी फरार हो गए। हालांकि जिलेटिन की कुछ पेटियां लोडिंग से उतारी जा चुकी थीं।आपको बता दें कि बिलौआ थाना क्षेत्र में स्थानीय निवासियों द्वारा खदानों में अवैध रूप से विस्फोट होने और मकानों में दरार पड़ने की कई बार शिकायत की जा चुकी है।
लेकिन अब तक कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है, यहाँ के क्रेशर संचालक और खदानों के मालिकों का राजनीतिक रसूख इतना ज्यादा है कि तय अनुमति से अधिक खनन करने के बाद भी प्रशासन काफी समय से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है।
बता दें कि पूर्व में भी यहां कार्रवाई हुई थी जब उदलपाड़े गांवों के निवासियों द्वारा मकानों में दरार आने की बात कही थी उसके बाद प्रशासन हरकत में आया था और अवैध विस्फोटक ज़ब्त किया था उसके बाद एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह हो गए हैं और अवैध खनन माफिया क्षेत्र में सक्रिय हैं।
यहां सही तरीके से सीमांकन करा दिया जाए तो बड़े पैमाने पर शासकीय भूमि में अवैध उत्खनन होता मिलेगा और तो और प्रशासनिक अधिकारी कई बार जुर्माने की कर चुके हैं पर जुर्माना वसूल करने की प्रभावी कार्रवाई आज तक नहीं हुई है।