UP Assembly Election 2022: अयोध्या की रुदौली विधानसभा सीट पर राम लहर में पहली बार खिला था कमल, 2017 में भी मारी बाजी
रुदौली सीट पर राम लहर में पहली बार कमल खिला था. 2017 में भी भाजपा के रामचंद्र यादव ने सपा के अब्बास अली को हराया.
अयोध्या जिले में कुल 5 विधानसभा सीट हैं, जिसमें रुदौली भी शामिल है. वहीं इस सीट पर सबसे ज्यादा मुसलमान मतदाता हैं, जिसके चलते पिछले दिनों असदुद्दीन ओवैसी यहां पहुंचे और रुदौली विधानसभा सीट (Rudauli Assembly Seat) से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर वोटों का ध्रुवीकरण ही तय करेगा की जीत किस पार्टी की होगी. वहीं इस क्षेत्र में अच्छी सड़कों के साथ-साथ इलाज की भी अच्छी व्यवस्था नहीं है. इसके चलते सपा विधायक को 2017 में हार का सामना करना पड़ा.
राजनीतिक इतिहास
रुदौली विधानसभा सीट (Rudauli Assembly Seat) अयोध्या में स्थित है. वहीं 1991 में राम लहर में भी इस सीट पर भाजपा जीत का खाता खोला. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामदेव आचार्य ने झारखंड पार्टी के प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की. 1993 में इस सीट पर भाजपा के रामदेव आचार्य को हार का सामना करना पड़ा. इस बार सपा के प्रत्याशी इश्तियाक अहमद ने जीत दर्ज की. 1996 में फिर भाजपा के प्रत्याशी रामदेव आचार्य ने जीत दर्ज की. इस सीट पर यह भाजपा की दूसरी जीत है.
2002 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. 2007 में समाजवादी पार्टी के अब्बास अली जैदी ने बहुजन समाज पार्टी के अशोक कुमार सिंह को हराया.
2012 में भाजपा को फिर इस सीट (Rudauli Assembly Seat) पर जीत मिली. भाजपा के उम्मीदवार रामचंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी के अब्बास अली जैदी को 941 मतों से हराया. 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रामचंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी के अब्बास अली जैदी को 30 हजार मतों के अंतर से हराया.
वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने के चलते बीजेपी को इस सीट (Rudauli Assembly Seat) पर जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती है. तो वहीं समाजवादी पार्टी अपने मजबूत जाति समीकरण के चलते चुनाव में बड़ी जीत का दावा कर रही है.
जातीय समीकरण
इस विधानसभा सीट (Rudauli Assembly Seat) पर पिछड़ी और अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. वहीं दूसरे नंबर पर मुस्लिम मतदाता हैं.
कुल मतदाता – 333210
पुरुष मतदाता – 181737
महिला मतदाता – 151466
थर्ड जेंडर – 7