फेसबुक ने बंद किया फेस रिकग्निशन सिस्टम, एक अरब लोगों के चेहरे की पहचान के टेम्प्लेट हटाएगी
हाल में खुद का नाम बदलने वाली फेसबुक ने एक और बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने मंगलवार को फेस रिकग्निशन सिस्टम को बंद कर दिया। यह सिस्टम चेहरे से किसी शख्स की पहचान कर लेता है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए फेसबुक अकाउंट को वेरिफाई कर पता करता था कि उसे इस्तेमाल कर रहा यूजर असली है या नकली।
यह सिस्टम अपने प्लेटफार्म से फेक प्रोफाइल हटाने के लिए लाया गया था। अब फेसबुक का कहना है कि कंपनी के रिब्रांड मेटा की ओर से जारी बयान में कंपनी ने कहा है कि हम फेसबुक पर फेस रिकग्निशन सिस्टम को बंद कर रहे हैं। जिन लोगों ने इसे अपनाया है, वे अब फोटो और वीडियो में ऑटोमैटिकली पहचाने नहीं जाएंगे। हम एक अरब से ज्यादा लोगों के चेहरे की पहचान के टेम्प्लेट हटा देंगे।