UP Assembly Election 2022: बारा सीट पर भाजपा के ‘अजय’ ने सपा के ‘अजय’ को दी थी मात, इस बार होगी कांटे की टक्कर

बारा विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. 2017 में भाजपा के डॉक्टर अजय ने सपा के अजय को हराया था.

प्रयागराज की 12 सीटों पर 2012 को विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कोई जीत नहीं मिली थी. लेकिन 2017 में भाजपा शून्य से शिखर पर पहुंच गई. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को 8 सीट जब की सहयोगी पार्टी अपना दल को एक सीट पर जीत मिली. इस तरह 12 विधानसभा सीटों में भाजपा और सहयोगी दल को मिलाकर 9 सीटें मिली. जबकि 2 सीट पर बसपा को जीत मिली और एक सीट सपा के खाते में गई. अब भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती 2022 में 2017 की जीती हुई सीटों पर दोबारा जीत दर्ज करने की है.

राजनीतिक समीकरण

उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जनपद की बारा विधानसभा सीट (Bara Assembly Seat) बाहुबली नेता उदय भान करवरिया के कारण भी जानी जाती है. इस विधानसभा सीट (Bara Assembly Seat) पर 1980 में कांग्रेसी रमाकांत मिश्रा ने की जीत हुई तो वहीं 1985 में कांग्रेसी रमाकांत मिश्रा दूसरी बार विधायक चुने गए. 1989 में समीकरण बदल गए और प्रदेश में जनता दल की लहर में इस सीट पर भी जनता दल के प्रत्याशी रामदुलार सिंह ने जीत दर्ज की. 1991 में यह सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में चली गई. बसपा प्रत्याशी रामसेवक सिंह ने इस चुनाव में जीत दर्ज करके बसपा का खाता खोला. 1993 में राम सेवक ने फिर दोबारा इस सीट (Bara Assembly Seat) पर जीत दर्ज की बसपा के खाते में यह दूसरी जीत दर्ज की. 1996 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी रामसेवक सिंह ने जीत की हैट्रिक लगा दी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के महेंद्र प्रताप सिंह को हराया.

2002 के चुनाव में इस सीट पर पहली बार कमल खिला. भाजपा प्रत्याशी उदय भान करवरिया ने बसपा के रामसेवक सिंह पटेल को हराया. 2007 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उदय भान करवरिया ने दूसरी बार जीत दर्ज की. इस बार उन्होंने बसपा के दीपक सिंह पटेल को हराकर जीत दर्ज की. 2012 में समाजवादी पार्टी के डॉक्टर अजय कुमार की जीत हुई. पहली बार समाजवादी पार्टी को इस सीट पर खाता खोलने का मौका मिला. सपा प्रत्याशी ने बसपा के भोलानाथ चौधरी को हराया. 2017 में समाजवादी पार्टी की विधायक रहे. अजय कुमार 2017 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इस बार भाजपा प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार को 79209 मत मिले. उन्होंने सपा प्रत्याशी को 34053 मतों कि बड़े अंतर से हरा दिया.

जातीय समीकरण

प्रयागराज की बारा विधानसभा सीट (Bara Assembly Seat) दलित बाहुल्य सीट है. इस सीट पर 120000 दलित मतदाता हैं. जबकि 50000 पिछड़ी जाति के हैं. वहीं इस सीट पर 50000 ब्राम्हण, 40000 मुस्लिम, और 40000 अन्य जातियों के मतदाता हैं.

कुल मतदाता – 292265

पुरुष मतदाता – 159350

महिला मतदाता – 132910

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *