UP Assembly Elections 2022: बलिया की बांसडीह सीट पर कांग्रेस का रहा दबदबा, 2017 में सपा ने मारी बाजी

2017 से बांसडीह सीट सपा के पास है. इस सीट पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कांग्रेस के उम्मीदवार को शिकस्त दी थी.

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक दल ताल ठोकने को तैयार हैं. सियासी दल जहां जोड़-तोड़ की राजनीति और स्थानीय समीकरणों को अपने पक्ष में करने की सारी जुगत कर रही हैं. वहीं स्थानीय दिग्गज अपना टिकट बचाने और जीत के दावों की लंबी फेहरिस्त पार्टी से लेकर जनता के बीच पहुंचने लगे हैं. यूपी की बांसडीह विधानसभा (Bansdih Assembly Seat) जहां से नेता विरोधी दल और पूर्व मंत्री राम गोविन्द चौधरी विधानसभा पहुंचे हैं. यह सीट लंबे समय तक कांग्रेस के पास रही है.

सात बार बच्चा पाठक हुए विधायक

यूपी की राजनीति में कई कद्दावर नेता हैं, जिनकी चर्चा दिल्ली की सियासत तक होती है. बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा जहां से अब तक सात बार विधायक रहने वाले बच्चा पाठक, जिनकी पहुंच नेहरू-गांधी परिवार तक मजबूत बतायी जाती है. इस सीट पर अब तक सबसे ज्यादा बच्चा पाठक ने जीत दर्ज करके विधानसभा में अपनी जगह बनाई है. हालांकि 2017 के विधानसभा में यह सीट सपा के पास है. इस सीट पर रामगोविंद चौधरी (पूर्व शिक्षा मंत्री) ने 51201 वोट पाकर कांग्रेस के उम्मीदवार को शिकस्त दी थी. बांसडीह विधानसभा (Bansdih Assembly Seat) को कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. इस सीट पर कांग्रेस-सपा-बसपा के बीच लड़ाई रही है.

 

कब कौन रहा विधायक

बांसडीह विधानसभा (Bansdih Assembly Seat) का चुनाव इतिहास देखें तो 1969 से लेकर 1996 तक कांग्रेस नेता बच्चा पाठक का दबदबा कायम रहा है. 1969 में बच्चा पाठक 35171 वोट पाकर पहली बार विधानसभा पहुंचे. वहीं 1974, 1977, 1980 तक यह सीट कांग्रेस के पास रही. 1985 में सीट पर विजयलक्ष्मी जेएनपी जीतकर विधानसभा पहुंचे. वहीं 1989 में फिर विजयलक्ष्मी ने जनता दल से इस सीट पर जीत दर्ज की. लेकिन 1991, 1993 और 1996 में बच्चा पाठक ने सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में डाली.

2002 में इस सीट पर रामगोविंद चौधरी एसजीपीआर के टिकट पर जीत कर विधानसभा पहुंचे. 2007 में बीएसपी के शिव शंकर ने यहां पहली बार खाता खोला और विधानसभा पहुंचे.

2012 में राम गोविंद चौधरी विधानसभा पहुंचे. 2017 में फिर रामगोविंद चौधरी समाजवादी पार्टी से जीतकर विधानसभा में है. जबकि कांग्रेस के केतकी सिंह 49514 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.

कुल मतदाता

बांसडीह विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 359515 है. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 159968 है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 199438 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *