UP Assembly Elections 2022: रुद्रपुर विधानसभा पर भाजपा का दबदबा, जानिए इस सीट का सियासी समीकरण
रुद्रपुर विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा के जय प्रकाश निषाद ने कांग्रेस के अखिलेश सिंह को हराया था.
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. इसमें से 2017 के चुनाव में छह सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा. विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव में दावेदारों की संख्या रुद्रपुर विधानसभा में काफी रहेगी. इस सीट पर कई स्थानीय बड़े नेताओं की नजर है, क्योंकि यह सबसे बड़ी विधानसभा है. इस सीट पर सर्वाधिक मतदाता हैं.
रुद्रपुर विधानसभा (Rudrapur Assembly Seat) से 2017 में.भाजपा से प्रत्याशी रहे जय प्रकाश निषाद ने कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह को 26789 वोटों के अंतर से हराया था. विधानसभा चुनाव 2012 में कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह 40783 मत प्राप्त कर समाजवादी पार्टी के मुक्ति नाथ यादव को हराया था. भारतीय जनता पार्टी के जय प्रकाश निषाद तीसरे स्थान पर रहे थे.
2007 में बसपा के सुरेश ने 27566 मत प्राप्त करके भाजपा के जय प्रकाश निषाद को शिकस्त दी. सपा के अनुग्रह नारायण तीसरे स्थान पर रहे. 2002 में समाजवादी पार्टी के अनुग्रह नारायण ने 41095 मत प्राप्त कर भाजपा के जय प्रकाश निषाद को हराया. तीसरे स्थान पर बसपा के मदन यादव रहे थे.
2022 में होगी कांटे की टक्कर
रुद्रपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,99,091 है. इसमें पुरुषों की संख्या 1,66,926 है, जबकि महिलाओं की संख्या 1,32,159 है. रुद्रपुर विधानसभा से जीत कर आने वाले चेहरे भले ही बड़े हो लेकिन आज भी यहां पर नाली, सड़क और खड़ंजा पर चुनाव केंद्रित है. आगामी चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहेंगे, यह तो तय है. लेकिन जनता भी सिर्फ वादों पर नहीं जाने वाली है. रुद्रपुर में 2022 विधानसभा चुनाव में कांटे की लड़ाई होगी.