UP Assembly Election 2022: संभल जिले की असमोली विधानसभा पर सपा का कब्जा, जानिए इस सीट से जुड़ी हर अपडेट
असमोली सीट पर पिछले दो चुनावों से सपा का कब्जा है. यहां से सपा की पिंकी सिंह यादव लगातार दूसरी विधायक हैं
उत्तर प्रदेश की असमोली विधानसभा सीट (Asmoli Assembly Seat) संभल जिले में पड़ती है. राजनीतिक दृष्टिकोण से यह सीट काफी महत्वपूर्ण है. संभल विधानसभा की 4 सीटों में से 2 पर भाजपा का कब्जा है, जबकि दो पर सपा ने कब्जा जमाया है. इस सीट से सपा की पिंकी यादव मौजूदा विधायक हैं. साल 2012 में असमोली विधानसभा सीट (Asmoli Assembly Seat) बनने के बाद यहां पहली बार विधानसभा के चुनाव कराए गए थे.
मतदाताओं की संख्या
असमोली विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 48 हजार 557 मतदाता हैं.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Asmoli Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पिंकी सिंह विधायक बनी थीं. उन्होंने बसपा के अकील-उर-रहमान को हराया था. इस चुनाव में सपा प्रत्याशी पिंकी सिंह को 73873 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे अकील उर रहमान को 47484 वोट मिले थे. वह तीसरे नंबर पर भाजपा के भारत सिंह यादव थे, उन्हें 28783 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर रहे कांग्रेस के असरार अहमद को 23881 वोट मिले थे. पांचवें नंबर पर महान दल के यासीन अहमद थे, जिन्हें 16348 वोट मिले थे. वहीं पीस पार्टी के निसार अहमद को 5639 वोट मिले थे.
2012 के चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Asmoli Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 35.37 प्रतिशत था, जबकि बसपा का वोट शेयर 22.73 प्रतिशत, भाजपा का वोट शेयर 13.78 प्रतिशत, कांग्रेस का वोट शेयर 11.44 प्रतिशत, महान दल का वोट शेयर 7.83 प्रतिशत, पीस पार्टी का वोट शेयर 2.7 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Asmoli Assembly Seat) से पिंकी सिंह लगातार दूसरी बार विधायक बनीं. उन्होंने भाजपा के नरेंद्र सिंह को हराया. इस चुनाव में पिंकी सिंह यादव को 97610 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह को 76484 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के अकील-उर-रहमान थे, जिन्हें 67457 वोट मिले थे.
2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Asmoli Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 39.4 प्रतिशत था, जबकि भाजपा का वोट शेयर 30.59 प्रतिशत, बसपा का वोट शेयर 26.98 प्रतिशत था. असमोली विधानसभा सीट (Asmoli Assembly Seat) पर मुस्लिम वोटरों की अच्छी खासी संख्या है. ऐसे में ओवैसी के यूपी चुनाव में ताल ठोकने के बाद यहां का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है.
सपा विधायक पिंकी यादव का इतिहास
सपा विधायक पिंकी यादव का जन्म 25 मार्च 1981 में हुआ था. राजनीति उन्हें विरासत में मिली है. उनके पति का नाम प्रमोद यादव है. उन्होंने ग्रेजुएशन और लॉ की पढ़ाई की है. उनके दादा बिशन सिंह जनता दल में दो बार विधायक और एक बार मंत्री पद पर रह चुके हैं. वहीं उनके पिता बृजेंद्र सिंह यादव संभल लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं. साथ ही वह कांग्रेस और सपा में तीन बार विधायक और एक बार दुग्ध मंत्री रह चुके हैं. उनकी मां कुसुमलता भी मुरादाबाद जिले की दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. पिंकी सिंह यादव 2012 में पहली बार सपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ीं और जीतकर विधायक बन गईं. इसके बाद 2017 के चुनाव में वह दूसरी बार विधायक चुनी गईं