भारतीय सेना के ‘जनरल’ बनेंगे नेपाल आर्मी चीफ प्रभु राम, बुधवार को राष्ट्रपति कोविंद करेंगे सम्मानित
नेपाली समाचार वेबसाइट खबरहब के अनुसार, भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार 10 नवंबर को को नेपाल के सेना प्रमुख प्रभु राम शर्मा को भारतीय सेना के जनरल की मानक उपाधि से सम्मानित करेंगे।
काठमांडू. नेपाल की सेना के प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को भारतीय सेना में भी जनरल की उपाधि दी जा रही है। प्रभु राम शर्मा भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के आमंत्रण पर 4 दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं और इस मौके पर उन्हें भारतीय सेना में जनरल की मानक उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। नेपाल सेना के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि उनके सेना प्रमुख दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
नेपाली समाचार वेबसाइट खबरहब के अनुसार, भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार 10 नवंबर को को नेपाल के सेना प्रमुख प्रभु राम शर्मा को भारतीय सेना के जनरल की मानक उपाधि से सम्मानित करेंगे। खबर के अनुसार अपनी भारत यात्रा के दौरान नेपाल आर्मी चीफ भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे से तो मुलाकात करेंगे ही साथ में वे भारतीय सेना के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को नेपाल दौरे के दौरान एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान की थी। यह दशकों पुरानी परंपरा है जो दोनों सेनाओं के बीच के मजबूत संबंधों को मजबूत करती है। इस परंपरा की शुरुआत 1950 में हुई थी। जनरल के एम करियप्पा पहले भारतीय थलसेना प्रमुख थे, जिन्हें 1950 में इस उपाधि से सम्मानित किया गया था। जनवरी 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में नेपाली थल सेना के प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा को भारतीय सेना के मानद जनरल की उपाधि दी थी।