समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, फडणवीस कर सकते हैं बड़ा खुलासा
समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े की तरफ नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया गया है। मानहानि के इस मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। आज हाई कोर्ट ने नवाब मलिक से वानखेड़े परिवार के आरोपों पर जवाब मांगा है। नवाब मलिक ही वो शख्स हैं, जिन्होंने लगातार बयान देकर ड्रग्स केस में साजिश की बात कही है।
मुंबई. मुंबई ड्रग्स केस में आज का दिन बेहद अहम होने वाला है। आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मीडिया से रूबरू होने वाले हैं। माना जा रहा है कि आज वो एनसीपी नेता और उद्धव सरकार के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ कोई बड़ा खुलासा कर सकते हैं। इसके अलावा समीर वानखेड़े के पिता ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत अपने परिवार की जाति के बारे में कथित रूप से झूठे आरोप लगाने को लेकर नवाब मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इसके अलावा समीर वानखेड़े के पिता और उनकी पत्नी क्रांति महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी आज मुलाकात कर सकते हैं।