UP Assembly Elections 2022: मड़ियाहूं विधानसभा पर सभी दलों को मिला मौका, जानिए इस सीट का सियासी समीकरण

2017 में अपना दल (एस) से लीना तिवारी ने जीत दर्ज की. समाजवादी पार्टी की श्रद्धा यादव दूसरे स्थान पर रहीं.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव का आगाज हो गया है. कांग्रेस, सपा, बसपा सूबे की सत्ताधारी भाजपा को घेरने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रत्याशियों के नाम सामने का भी इंतजार हो रहा है. स्थानीय नेता पार्टी के कार्यालय और विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को रिझाने में लग गये हैं. भाजपा यूपी की सत्ता बचाए रखने के लिए सधी रणनीति के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं. हालांकि बीते विधानसभा चुनाव की तरह अब तक किसी दल की लहर नहीं दिख रही लेकिन चुनाव के समय तक यूपी का मिजाज किस ओर बैठता है देखने वाली बात होगी. यूपी की मडियाहूं विधानसभा सीट (Mariyahu Assembly Seat) जहां भाजपा अपना दल गठबंधन ने जीत दर्ज की है.

कब कौन रहा विधायक

मड़ियाहूं विधानसभा (Mariyahu Assembly Seat) में सपा, बसपा और भाजपा तीनों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. 1989 में जनता दल के इंदल सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी. 1991 में नरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी से जीते. 1993 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र सिंह को मौका मिला. 1996 में मानिकचंद यादव समाजवादी पार्टी से जीते. 2002 में अशोक सिंह चौहान भाजपा से जीते 2007 में एक बार फिर भाजपा से अशोक सिंह चौहान ने जीत दर्ज की. 2012 में राजकुमार उर्फ राजू यादव ने समाजवादी पार्टी से जीत की. 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) और भाजपा गठबंधन से लीना तिवारी ने जीत दर्ज की. समाजवादी पार्टी की श्रद्धा यादव दूसरे स्थान पर रहीं. बहुजन समाज पार्टी के भोलानाथ शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे.

गठबंधन बनाम अन्य दल

मडियाहूं विधानसभा (Mariyahu Assembly Seat) में अगड़ी और पिछड़ी जातियों की मिली जुली आबादी रहती है. यहां जनता ने अलग-अलग चुनावों में सभी दलों को मौका देती रही है. मड़ियाहूं विधानसभा में आगामी चुनाव में भाजपा के गठबंधन से विपक्षी दल की लड़ाई मानी जा रही है. आने वाले चुनाव का समीकरण किसके पास होगा अभी कहना मुश्किल है. लेकिन चुनाव में गठबंधन बनाम अन्य दल ही आमने सामने होंगे.

कुल मतदाता

इस सीट (Mariyahu Assembly Seat) पर मतदाताओं की संख्या तीन लाख 35 हजार 56 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,64,371 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 139180 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *