भिंड में अमेजन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टरर्स के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, गांजे की तस्करी से जुड़ा है मामला

पुलिस ने यह कार्रवाई अमेजन द्वारा इस मामले में सहयोग न देने पर किया है. हाल ही में इस मामले में राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सख्त लहजा अख्तियार करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर राज्य में पॉलिसी बनाई जाएगी.

भिंड में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा ऑनलाइन तरीके से गांजे की तस्करी से जुड़े हैं. हाल ही में भिंड पुलिस ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में कड़ी पत्ते के नाम पर गांजी की तस्करी का खुलासा किया था. पुलिस ने कई पैकेट बरामद किए थे. SP मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भिंड पुलिस ने ASSL Amazon के कार्यकारी निदेशकों पर एनडीपीएस एक्ट में आरोपी बनाया है.

पुलिस ने यह कार्रवाई अमेजन द्वारा इस मामले में सहयोग न देने पर किया है. हाल ही में इस मामले में राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सख्त लहजा अख्तियार करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर राज्य में पॉलिसी बनाई जाएगी.

मंत्री ने किया था ट्वीट

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था, “ऑनलाइन बिजनेस कंपनियों को लेकर ‌प्रदेश सरकार गाइडलाइन बनाएगी. मध्यप्रदेश पुलिस ने अमेजन से गांजा सप्लाई के बड़े मामले का भंडाफोड़‌ किया है. कंपनी के अधिकारी केस में सहयोग नहीं कर रहे‌ है. कंपनी के MD और CEO से अनुरोध है कि जांच में सहयोग करें वरना उन पर भी कार्रवाई करेंगे.”

ढाबे से जब्त किया था गांजा

भिंड पुलिस ने गोहद के ढाबे पर छापेमारी की थी. जहां उसे अमेजन के पैकेट में गांजा मिला था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सूरज उर्फ कल्लू पवैया और मुकुल जायसवाल ने बाबू टेक्स नाम से फर्जी कंपनी बनाई थी. बाद में अमेजन पर एक सेलर के रूप में खुद को रजिस्टर कर लिया. फिर वह कड़ी पत्ता के नाम पर गांजा बेचने लगे. विशाखापट्टनम से वह गांजा भेजते थे.

जानकारी के मुताबिक जांच में जो दस्तावेज मिले हैं और अमेजन की ओर से उपलब्ध कराए गए डॉक्यूमेंट में अंतर है, जिसके बाद अमेजन पर जांच में सहयोग न करने की बात सामने आई. अब पुलिस ने अमेजन के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 38 के तहत मामला दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *