भिंड: अमेजन की वेबसाइट पर एज्युकेटिव डायरेक्टर का पदनाम ही नहीं, …तो फिर फाइलों में दब जाएगी जांच
गांजा तस्करी में भिंड पुलिस की कार्रवाई .…….
भिंड पुलिस ने ऑनलाइन गांजे की तस्करी में ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। इस कंपनी के कार्यकारी निदेशकों ( Amazon Executive Directors) के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। हालांकि पुलिस ने अमेजन के कार्यकारी निदेशकों के नाम सार्वजनिक नहीं किए है। जब इस मामले में ……… अमेजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर कार्यकारी निदेशकों के पदनाम अंकित होना नहीं पाया। अब ऐसे में मामला यह है कि पुलिस किन लोगों को पकड़ेगी, या फिर फाइल को जांच के नाम पर दावा दी जाएगी।
भिंड पुलिस द्वारा गांजा तस्करी में अमेजन के कार्यकारी निदेशकों पर मामला दर्ज कर किया, परंतु आरोपी कौन बनेंगे? यह सवाल का जवाब को पुलिस टाल गई। यह सवाल का जवाब की तलाश में जब अमेजन की वेबसाइट aboutamazon.com/officers-and-directors पर सर्च किया। वेबसाइट पर 18 लोगों के पद नाम अंकित पाए गए। इसमें अमेजन के एज्युकेटिव चीफ जेफरी पी. बेजोस, अध्यक्ष और मुख्य प्रशासक अधिकारी एंडी जस्सी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी ब्रायन टी. ओल्सावस्की, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अमेज़न वेब सेवाएं एडम एन. सेलिप्स्की, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सामान्य परामर्शदाता और सचिव डेविड ए. ज़ापोल्स्की थे। इसके अलावा डायरेक्टर्स टीम में एज्युकेटिव चीफ जेफरी पी. बेजोस, अध्यक्ष और मुख्य प्रशासक अधिकारी एंडी जस्सी, आयरननेट साइबर सुरक्षा, इंककीथ बी अलेक्जेंडर, मेम्बर ऑफ लीडरशिप डब्लपमेंट एंड कंपनसेशन कमेटी एडिथ डब्ल्यू कूपर, विल्मर कटलर पिकरिंग हेल और डोर एलएलपी जेमी एस गोरेलिक, एमआईटी श्वार्जमैन कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग डेनियल पी. हटनलोचर,फाॅमर चीफ एंड सीईओ आफ एमटीवी नेटवर्क जूडिथ ए. मैकग्राथ, लेखा परीक्षा समिति के अध्यक्ष इंदिरा के. नूयी, प्रमुख निदेशक और नामांकित और कॉर्पोरेट प्रशासन समिति के सदस्य जोनाथन जे रुबिनस्टीन, नेतृत्व विकास और मुआवजा समिति के सदस्य थॉमस ओ. राइडर,नामांकन और कॉर्पोरेट प्रशासन समिति के सदस्य पेट्रीसिया क्यू स्टोनसिफर, लेखा परीक्षा समिति के सदस्य वेंडेल पी वीक्स का नाम अंकित है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस वेबसाइट पर कार्यकारी निदेशक (Executive Directors) का एक भी नाम नहीं मिला। अब पुलिस किसे हिरासत में लेगी। यहां फिर कार्रवाई अधूरी रहेगी?
विशाखापटनम पुलिस भी सक्रिय
भिंड पुलिस द्वारा अमेजन के खिलाफ शिकंजा कसने और कार्यकारी निदेशकों पर एफआइआर दर्ज किए जाने के बाद विशाखापटन पुलिस भी सक्रिय हो गई। बताया जाता है कि कंपनी के खिलाफ आंध्रप्रदेश में भी मामला दर्ज हो सकता है। वहीं विशाखापटन में ऑनलाइन गांजा तस्करी के मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर धरपकड़ हुई है। भिंड पुलिस विशाखापटन में आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी है।