Delhi: आज से दिल्ली में शुरू हो रही है पर्यावरण बस सेवा, जानें क्या रहेगा रूट और कितना होगा किराया

दिल्ली में प्रदूषण को कम करने और बेहतर कनेक्टविटी के लिए पर्यावरण बस सेवा शुरू की जा रही है. सरकार ने सड़कों पर अतिरिक्त बस उतारने के लिए किराये पर बसों को लिया है.

दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब हैं (Delhi Air Pollution). ऐसे में राजधानी में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में केजरीवाल सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. इसी कड़ी में आज यानी सोमवार से पर्यावरण बस सेवा (Environment Bus Service) शुरू हो रही है. जिसके तहत 550 बसें सड़कों पर उतारी जाएगी. इससे लोगों को बेहतर कनेक्टविटी तो मिलेगी ही साथ ही प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी.

दरअसल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारणों में वाहनों की बड़ी हिस्सेदारी है. इसका कारण है सड़कों पर बढ़ती निजी वाहनों की संख्या. जिसे देखते हुए सरकार अब सार्वजनिक वाहनों की व्यवस्था को बेहतर करने पर फोकस कर रही है. इसके लिए सरकार ने सड़कों पर अतिरिक्त बस उतारने के लिए किराये पर बसों को लिया है.

महिलाओं के लिए मुफ्त होगा सफर

पर्यावरण बस सेवा के तहत चलने वाली ये बसें डीटीसी बसों के रूट पर ही चलाई जाएगी. इन बसों का किराया बी डीटीसी बसों की तरह ही होगा. साथ महिलाओं के लिए सफर मुफ्त रहेगा. दरअसल पर्यावरण बस सेवा के लिए सरकार ने एक हजार बस किराये पर लेनी थी मगर रविवार तक 550 बसें ही मिल पाई हैं. जिसके बाद सभी बसों को सोमवार से ही सड़कों पर उतार दिया जाएगा.

वहीं दिल्ली में 10 साल पुरानी गाड़ी मालिकों को बी सरकार ने राहत दी है. अभी नियमों के मुताबिक दिल्ली में डीजल गाड़ियों की लाइफ 10 साल है लेकिन अब इलेक्ट्रिक इंजन के साथ डीजल गाड़ी को दस साल से भी ज्यादा समय तक चलाया जा सकता है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बीते गुरुवार को घोषणा की थी कि परिवहन विभाग पारंपरिक इंजनों को इलेक्ट्रिक इंजनों से बदलने के लिए इलेक्ट्रिक किट निर्माताओं को पैनल में शामिल करेगा. उन्होंने कहा था कि बीते साल शुरू की गई दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति सब्सिडी के अलावा गैर-वित्तीय प्रोत्साहन भी प्रदान करती है. गहलोत ने बताया कि डीजल वाहनों की रेट्रोफिटिंग से वे वाहन निर्धारित 10 सालों से ज्यादा समय तक इलेक्ट्रिक वाहनों के रूप में उपयोग में आ सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *