47 देशों में ग्वालियर का पत्थर एक्सपोर्ट, हर विभाग में होगा उपयोग

ग्वालियर का पत्थर न केवल देश में बल्कि 47 देशों में एक्सपोर्ट होता है। जिले का लगभग 95 प्रतिशत पत्थर की सप्लाई विदेशों में है।

निर्माण कार्यों में ग्वालियर का ही पत्थर लगे, इसके लिए विभागों को लिखेंगे पत्र

-एक जिला-एक उत्पाद की बैठक सम्पन्न

कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ स्टोन पार्क के स्टोन कारोबारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा है कि ग्वालियर जिले में शासकीय विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों में ग्वालियर का ही पत्थर उपयोग हो, इसके लिये सभी विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। ग्वालियर के निर्माण कार्यों में ग्वालियर के पत्थर का ही उपयोग हो, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में स्टोन व्यवसाइयों ने बताया कि ग्वालियर जिले में पत्थर खदानों के लगभग 35 प्रकरण लंबित हैं, जिसकी स्वीकृति होने से पत्थर व्यवसाइयों को अच्छा और पर्याप्त मात्रा में कच्चा माल उपलब्ध होने लगेगा। कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को निर्देशित किया है कि खदानों की स्वीकृति का कार्य समय-सीमा में किया जाए। इसके लिये जिन विभागों की एनओसी लगती है, उन सभी की बैठक शीघ्र आयोजित की जाए, ताकि सभी विभागों की एनओसी प्राप्त की जा सके। जिन प्रकरणों में शासन की अनुमति अथवा विभाग की अनुमति आवश्यक है, उसकी पहल भी की जाए। बैठक में स्टोन व्यवसाइयों की सुविधा हेतु ग्वालियर में स्टोन मंडी की स्थापना के प्रस्ताव की भी चर्चा की गई। इसके साथ ही स्टोन पार्क-2 के लिए भूमि आवंटन के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। खनिज अधिकारी को सभी संभावनाओं को तलाशते हुए प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए। बैठक में स्टोन पार्क के व्यवसाइयों ने स्टोन पार्क की समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *