Punjab Assembly Election 2022: जालंधर सेंट्रल विधानसभा सीट पर होगी जोरदार टक्कर, जानिए यहां का सियासी समीकरण

जालंधर सेंट्रल विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस से राजिंदर बेरी ने भारतीय जनता पार्टी के मनोरंजन कालिया को हराया था.

जालंधर सेंट्रल विधानसभा (Jalandhar Central Assembly Seat) पंजाब की महत्वपूर्ण सीट हैं. जहां 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. देखना होगा कि 2022 के चुनाव में इस विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के फरवरी या मार्च में आयोजित होने की संभावना है. 16वें विधानसभा के 117 सदस्यों का चुनाव करने के लिए पंजाब विधानसभा 2017 में निर्वाचित वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च, 2022 को समाप्त होगा.

सभी दलों में जोरदार टक्कर

जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र (Jalandhar Central Assembly Seat) सातवीं शताब्दी के दौरान राजपूत राज्य की राजधानी थी. वर्तमान की बात कि जाए तो यह पंजाब का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. जालंधर सेंट्रल विधानसभा सीट (Jalandhar Central Assembly Seat) पंजाब के जालंधर जिले में आती है. आगामी चुनाव में इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस, आप, शिरोमणि अकाली दल में जोरदार टक्कर होने जा रही है. जिसको लेकर सभी दलों ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा किसके साथ चुनावी मैदान में जायेगी इसका इंतज़ार भाजपा के नेताओं को भी है.

दो दशक के बाद गठबंधन 

2017 में कांग्रेस से राजिंदर बेरी ने भारतीय जनता पार्टी के मनोरंजन कालिया को 24078 मतों से हराया था. शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा के साथ अपना गठबंधन भंग कर दिया है. जो कि 2020 में भाजपा-नियंत्रित भारतीय संसद द्वारा पारित विवादास्पद कृषि विधेयकों पर दो दशकों से अधिक समय तक चला था. इसके अलावा, लोक इंसाफ पार्टी और आम आदमी पार्टी ने भी 2017 का चुनाव गठबंधन में लड़ा था, लेकिन उन्होंने अपना गठबंधन भी तोड़ दिया है.

बसपा के साथ बादल परिवार

13 जून 2021 को शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने 97-20 सीटों के बंटवारे के साथ विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा की है. 2012 में भाजपा के मनोरंजन कालिया 44,963 मतों के साथ कांग्रेस के राजिंदर बेरी को हराकर जीत दर्ज किया था. जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र (Jalandhar Central Assembly Seat) में लगभग कुल मतदाता 1,53,809 हैं जिसमें पुरुषों की संख्या 80,030 और महिलाओं की संख्या 73,776 है. जालंधर सेंट्रल विधानसभा सीट (Jalandhar Central Assembly Seat) जालंधर लोकसभा में आती है. इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के चौधरी संतोख सिंह सांसद हैं. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के चरणजीत सिंह को 19491 मतों से हराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *