Punjab Assembly Election 2022: जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
जालंधर पश्चिम सीट पर 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के सुशील ने भाजपा के महिंदर पाल को हराया था.
पंजाब विधानसभा चुनाव आगामी सत्ता के साथ नए समीकरण के लिए भी सुर्ख़ियों में रहने जा रहा है. भाजपा शिरोमणि का साथ बहुत दिन बाद टूटा है. वहीं दलित मतदाताओं की सियासत बसपा का साथ शिरोमणि अकाली दल को कितना भाएगा यह तो आने वाला परिणाम ही बताएगा. कांग्रेस से कैप्टन अमरिंदर सिंह की टूट कितना नुकसान पंहुचाएगा यह भी देखने वाला होगा. जालंधर जिला ऐतिहासिक रूप से पंजाब में बहुत समृद्ध माना जाता है. जालंधर पंजाब का सबसे पुराना शहर है. जालंधर ने देश को कई वीर योद्धा दिए हैं. जालंधर में ऐसे कई मंदिर, गुरुद्वारे, किले और संग्रहालय हैं.
ऐतिहासिक शहर है जालंधर
जालंधर शहर मध्य पंजाब राज्य, पश्चिमोत्तर भारत में स्थित है. जालंधर सातवीं शताब्दी में एक राजपूत राज्य की राजधानी था. वर्तमान में यह पंजाब का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. यह एक महत्त्वपूर्ण जंक्शन है. जालंधर पंजाब का सबसे पुराना शहर है. जालंधर वह जगह है जिसने देश को कई वीर योद्धा दिए हैं.
जालंधर जिले का नाम राक्षस के नाम पर रखा गया है. जिसका उल्लेख पुराण और महाभारत में भी हुआ है. जबकि कुछ का मानना है कि यह जगह राम के पुत्र लव की राजधानी थी. वहीं कुछ मानते हैं कि जालंधर का अर्थ पानी के अंदर होता है. यहां पर सतलुज और बीस नदियों का संगम होता है. इसलिए इस जगह का नाम जालंधर रख गया. जालंधर लोकसभा क्षेत्र पंजाब के 13 संसदीय क्षेत्रों में से एक है. इस क्षेत्र के किले यहां की ऐतिहासिकता को बयान करते हैं. पर्यटकों के लिए यहां कई मंदिर, गुरूद्वारे, और संग्रहालय हैं. इस क्षेत्र में चमड़े और खेल के सामान का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है.
कांग्रेस दर्ज की जीत
जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट (Jalandhar West Assembly Seat) पंजाब की महत्वपूर्ण सीट हैं. जहां 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. जालंधर जिले में आने वाली जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस से सुशील कुमार रिंकू ने भारतीय जनता पार्टी के महिंदर पाल भगत को 17334 मतों के अंतर से हराया था. यह सीट शिरोमणि आकाली दल और भाजपा के गठबंधन में भाजपा के पास थी. 2012 में भाजपा के चुन्नी लाल भगत 48,207 मतों के साथ कांग्रेस के सुमन केपी को हराकर जीत दर्ज किया था.