Punjab Assembly Election 2022: मनसा विधानसभा में हर पार्टी को मिला है मौका, जानिए इस सीट का इतिहास

मनसा सीट पर तीन बार अकाली दल ने जीत दर्ज की है. 2017 में यहां से आम आदमी पार्टी के नजर सिंह विधायक चुने गए हैं.

पंजाब में अगले साल विधानसभा की 117 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. लिहाजा सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मंथन में जुट गई हैं. आज हम बात कर रहे हैं पंजाब की मनसा विधानसभा सीट (Mansa Assembly Seat) के बारे में. यह सीट मनसा जिले में पड़ती है. यहां से आम आदमी पार्टी के नजर सिंह मंशहिया 2017 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए हैं.

पिछले 10 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

1972 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Mansa Assembly Seat) से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के जागीर सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बलदेव सिंह को हराया था.

1977 के विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के देशराज विधायक चुने गए थे. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के जागीर सिंह को हराया था.

1980 के विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के बूटा सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के त्रैलोचन सिंह को हराया था.

1985 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के जसवंत सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामपाल को हराया था.

1992 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शेरसिंह विधायक चुने गए. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी बूटा सिंह को हराया था.

1997 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के सुखविंदर सिंह विधायक चुने गए. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नेता बूटा सिंह को हराया था.

2002 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक रहे शेर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे और जीतकर विधायक बने. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के सुखविंदर सिंह को हराया था.

2007 के विधानसभा चुनाव में शेर सिंह एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हुए और चुनाव जीतकर विधायक बने. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सुखविंदर सिंह को हराया था.

2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Mansa Assembly Seat) से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार प्रेम मित्तल विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के गुरप्रीत कौर को हराया था. इस चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को 55,714 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 54,409 वोट मिले थे. जबकि तीसरे नंबर पर रहे सीपीआई के हरदेव सिंह अर्शी को 30,487 वोट मिले थे.

2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Mansa Assembly Seat) पर शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 35.3 प्रतिशत, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 36.65 प्रतिशत और सीपीआई का वोट शेयर सीपीआई का वोट शेयर 20.53 प्रतिशत था.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Mansa Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नजर सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार मनोज बाला को हराया था. इस चुनाव में आप के उम्मीदवार नजर सिंह को 70,586 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मनोज बाला को 50,117 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल के जगदीप सिंह थे, जिन्हें 44,232 वोट मिले थे.

2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Mansa Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी का वोट शेयर सबसे अधिक 40.78 प्रतिशत था, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 28.96 प्रतिशत और शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 25.56 प्रतिशत था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *