Punjab Assembly Election 2022: घनौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, जानिए इस बार कौन मारेगा बाजी
घनौर सीट पर 2017 में कांग्रेस के मदनलाल विधायक चुने गए थे. वह कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे.
पंजाब की घनौर विधानसभा सीट (Ghanaur Assembly Seat) पटियाला जिले में पड़ती है. इस क्षेत्र की गिनती पिछले इलाकों में होती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मदनलाल विधायक चुने गए थे. वह कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाये गए थे.
पिछले कुछ चुनावों के आंकड़े
1971 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार जसदेव कौर संधू विधायक चुनी गई थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरदेव सिंह को हराया था.
1980 के विधानसभा चुनाव में अकाली दल की जसदेव कौर दूसरी बार विधायक चुने गईं. इस बार भी उन्होंने कांग्रेस के गुरदेव सिंह को हराया था.
1985 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जसदेव सिंह विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार करणवीर सिंह को हराया था.
1992 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जसजीत सिंह विधायक चुने गए. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के बलवंत सिंह को हराया था.
1997 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अजैब सिंह विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के जसजीत सिंह को हराया था.
2002 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जसजीत सिंह विधायक चुने गए. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अजैब सिंह को हराया था.
2007 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार मदनलाल विधायक चुने गए. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के विधायक रहे अजैब सिंह को हराया था.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हरप्रीत कौर विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मदनलाल को हराया था. इस चुनाव में अकाली दल के हरप्रीत कौर को 51,627 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मदनलाल को 49,849 वोट मिले थे, जबकि बहुजन समाज पार्टी के बलदेव सिंह तीसरे नंबर पर थे, उन्हें 4,326 वोट मिले थे.
2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 45.27 प्रतिशत, कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 43.71 प्रतिशत, जबकि बसपा का वोट शेयर 3.79 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मदनलाल विधायक चुने गए. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के विधायक रहे हरप्रीत कौर को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस के मदनलाल को 65,956 वोट मिले थे, जबकि शिरोमणि अकाली दल के हरप्रीत कौर को 29,408 वोट मिला था. वहीं आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अनु रंधावा को 23,188 वोट मिले थे.
2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Ghanaur Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 52.92 प्रतिशत था. शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 23.59 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 18.6 प्रतिशत था.