Punjab Assembly Election 2022: डेराबस्सी सीट पर एक दशक से अकाली दल का प्रभाव, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

डेराबस्सी सीट पर अकाली दल के नरेंद्र शर्मा दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. यह सीट अकाली दल के प्रभाव वाली मानी जाती है.

पंजाब की डेरा बस्सी विधानसभा सीट (Dera Bassi Assembly Seat) एसएस नगर मोहाली जिले का हिस्सा है. यह पटियाला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. डेराबस्सी औद्योगिक क्षेत्र भी है. यहां पर कई धर्मों के लोग रहते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से शिरोमणि अकाली दल के नरेंद्र कुमार शर्मा विधायक चुने गए हैं.

2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Dera Bassi Assembly Seat) से शिरोमणि अकाली दल के नरेंद्र कुमार शर्मा विधायक चुने गए थे. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार दीपिन्दर सिंह को हराया था. इस चुनाव में अकाली दल के नरेंद्र शर्मा को 63,250 मिला था, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार दीपिंदर सिंह को 51,248 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के जसजीत सिंह थे, जिन्हें 9,484 वोट मिला था.

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Dera Bassi Assembly Seat) पर शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 44.68 प्रतिशत था. निर्दलीय उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह का वोट शेयर 36.18 प्रतिशत और कांग्रेस का वोट शेयर 6.7 प्रतिशत था.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2017 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के नरेंद्र शर्मा दूसरी बार इस सीट (Dera Bassi Assembly Seat) से विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दीपेंद्र सिंह को हराया था. इस चुनाव में नरेंद्र शर्मा को 70,792 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार को 68,871 वोट मिला था और वह 1920 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के सुखजीत कौर थे, जिन्हें 33,150 वोट मिला था, जबकि चौथे नंबर पर बसपा के गुरमीत सिंह थे, जिन्हें 1,268 वोट मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *