Delhi: AAP ने की ‘एमसीडी में बदलाव’ कैंपेन की शुरूआत, देश बदलने के लिए लोगों से की पार्टी से जुड़ने की अपील
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने स्कूलों की बिल्डिंग चमकाने साथ ही पढ़ाई को भी शानदार बनाया है.
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने आज ‘एमसीडी में बदलाव’ कैंपेन की शुरुआत की. इस दौरान मनीष सिसोदिया और गोपाल राय वहां मौजूद रहे. इस अभियान के जरिए आप हर घर में दस्तक देगी. अभियान के तहत गले तीन महीने में 50 हजार लोगों को पार्टी से जोड़ने की योजना है. अभियान (MCD Change Campaign) की शुरुआत करते हुए डिप्टी सीएम ने लोगों से 8882828282 पर मिस कॉल के जरिए पार्टी से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप से जुड़कर देश बदलने के आंदोलन से जुड़ें. उन्होंने लोगों से आप से जुड़कर बीजेपी को दिल्ली से उखाड़ फेंकने की अपील की.
गोपाल राय ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी ने एमसीडी (Delhi MCD) पर 15 सालों के शासन में दिल्ली की जनता को तीन कूड़े के पहाड़ और भ्रष्टाचार के दो तोहफे दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर घर दस्तक देकर MCD में बदलाव की अपील की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब एमसीडी में बदलाव रा समय है. गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि दिल्ली सरकार पैसे देते-देते थक गई लेकिन बीजेपी भ्रष्टाचार करते नहीं थक रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी एमसीडी की संपत्तियों को बेचेने का अभियान चला रही है.
दिल्ली को चमकाना है तो साफ-सफाई जरूरी
उन्होंने कहा कि आप ने पिछली बार पहली बार एमसीडी का चुनाव लड़ा था. तब पार्टी को अनुभव नहीं था. लेकिन इस बार आप पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली को चमकाना है, सुंदर और स्वस्थ बनाना है तो उसके लिए साफ सफाई बुहत जरूरी है. इसलिए आज से एमसीडी में बदलाव का अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़ा है, उसी तरह एमसीडी में जमानत जब्त कराने का भी रिकॉर्ड तोड़ना है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने पुराने सदस्यों को टिकट न देने का दांव चला है. बीजेपी ने सभी का टिकट काट दिया है. नए उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि एमसीडी को बीजेपी से बचाने के लिए आप को फिर से काम करना होगा. बीजेपी ने अगर एमसीडी को बेचने की कोशिश की तो आप सड़क पर मोर्चा संभालकर लड़ने के लिए तैयार है.
AAP को फॉलो कर रहे सभी राजनीतिक दल
मनीष सिसोदिया ने यहां तक कह दिया कि आप जब से राजनीति में आई है सभी दल उसे ही फॉलो कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप कोई पार्टी नहीं बल्कि एक आंदोलन है. उन्होंने कहा कि आप पिछले 9 सालों से पूरे देश में एक आंदोलन चला रही है. उन्होंने कहा कि आप सरकार लाल बत्ती कल्चर खत्म करने वाली देश की पहली सरकार है. आप ने ही देश की राजनीति को शिक्षा पर बात करने के लिए मजबूर कर दिया.
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी,एमपी समेत दूसरे राज्यों के लोग दिल्ली सरकार के कामकाज की तारीफ करते हैं. उन्होंने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी के शिक्षा मंत्री ने दावा किया था कि राज्य के स्कूल बेहतरीन हो गए हैं. लेकिन जब वह स्कूल देखने गए तो खस्ताहाल की पोल खुलने के डर से उन्हें लखनऊ में ही रुकवा दिया गया. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के पास दिखाने के लिए एक भी मॉडल स्कूल नहीं था.
‘आप कोई पार्टी नहीं एक आंदोलन है’
मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के स्कूलों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर भी यूपी की तरह ही खस्ताहाल है. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार पर भी स्कूलों को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने स्कूलों को शानदार बनाने का दावा किया था. लेकिन एक महीना बीतने पर भी अब तक स्कूलों की लिस्ट जारी नहीं की है. जब वह सीएम चन्नी के विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तो वहां के स्कूलों का हाल भी बहदाल था.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने स्कूलों की बिल्डिंग चमकाने साथ ही पढ़ाई को भी शानदार बनाया है. दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाला गरीब बच्चा भी आईटी के लिए क्वालीफाई कर रहा है. दिल्ली के 11 स्कूलों से 51 बच्चे नीट क्वालीफाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद केवल सत्ता में बैठना नहीं बल्कि देश को बदलना है.