कैंपस प्लेसमेंट से पहले ही 52.50 लाख रुपए का ऑफर …. वाराणसी के IIT-BHU में आज से रात 12 बजे से होंगे इंटरव्यू ; प्री प्लेसमेंट में 240 छात्र सेलेक्ट

वाराणसी के IIT-BHU में आज रात 12 बजे से कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रात से सुबह तक बी-टेक और एम-टेक में अंतिम वर्ष के छात्र कई कंपनियों में इंटरव्यू देंगे। इस प्लेसमेंट से पहले ही IIT-BHU के 240 छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर (PPO) मिल चुके हैं। इस प्लेसमेंट में ही सबसे ऊंचा पैकेज 52 लाख 50 हजार रुपए का मिल चुका है। यह पैकेज IIT-गुवाहाटी और IIT-कानपुर के 64 लाख के बाद दूसरा सबसे ज्यादा है। वहीं प्लेसमेंट देने के मामले में IIT-BHU के छात्रों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है।

इस फाइनल प्लेसमेंट में इससे भी पैकेज के ऑफर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह करोड़ों तक का हो सकता है। फिलहाल PPO में अधिकतम सीटीसी 52,50,000 रुपया, न्यूनतम सीटीसी 6,14,430 रुपया और औसत सीटीसी 24,98,192 तक गई है।

1500 से अधिक छात्र देंगे इंटरव्यू
आज रात करीब 1500 से अधिक छात्र इस कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा ले रहे हैं। यह प्लेसमेंट 10 दिन ति चलेगा। इसमें पहले 4 दिन तक प्लेसमेंट में आने वाली कंपनियों की सूची आ गई है। इसमें जगुआर, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, रिलायंस, सैमसंग, JIO 5G, PHYSICS WALLAH, OYO, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, OLA, UBER, जोमैटो, TCS, मिंत्रा, स्प्रिंकलर, न्यूक्लियस, VISA, टाटा स्टील, विप्रो, पेयपल, रोजरपे, सिप्ला, JIO TSI, वालमार्ट, क्वालकम, जेस्ट मनी, पेटीएम, स्लाइस, टाइम्स इंटरनेट, ICICI, चलो, हीरो मोटोकॉर्प, क्लियरटैक्स, माइक्रोन, ल्यूमिनस, लाइमचैट समेत 200 से अधिक कंपनियां शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक पैकेज सॉफ्टवेयर कंपनियों का ही जाता है।
राजपुताना हॉस्टल में आज रात 12 बजे
IIT-BHU में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज रात संस्थान के राजपूताना हॉस्टल में प्लेसमेंट शुरू हो जाएगा। सारी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। हर साल की तरह इस बार भी IIT-BHU के छात्र इस प्लेसमेंट की पूरी प्रकिया को तकनीकी रूप से संचालित कर रहे हैं। उन्हें तकनीकी रूप से काफी दक्ष बनाया गया है। वहीं संस्थान का खर्च बचाते हुए इन छात्रों की अगली साल के प्लेसमेंट की भी तैयारी हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *