कांग्रेस का आरोप किसान विरोधी है भाजपा ….. अजय लल्लू बोले- पहले ही कहा था कि ये कानून वापस होंगे लेकिन सरकार ने ऐसा करने के पहले 700 किसानों की बलि ले ली
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की केंद्र सरकार संसद में किसानों की दशा पर चर्चा नहीं होने देती और न यूपी की योगी सरकार विधानसभा में उनके दर्द पर बात होने देती है। उन्होंने कहा कि यूपी में किसान खाद और डीएपी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह सोमवार को तीन कृषि कानूनों को बिना बहस के संसद से निरस्त कराया गया वह बताता है कि बीजेपी में किसानों के सवालों का सामना करने का साहस नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही कहा था कि ये कानून वापस होंगे लेकिन सरकार ने ऐसा करने के पहले 700 किसानों की बलि ले ली।
अजय लल्लू ने बताया कि पीएम मोदी को शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा देने, हर परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने और आंदोलनकारी किसानों पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस करने चाहिए। साथ ही मोदी सरकार स्पष्ट करे कि बीजेपी सांसद साक्षी महाराज जैसे लोगों के उस बयान पर उसकी क्या राय है जिसमें उन्होंने कहा था कि ये कानून फिर लागू किये जा सकते हैं। इससे ये संदेश गया है कि मोदी सरकार ने चुनावी हार से घबराकर कदम पीछे कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के खाद की समस्या पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं। किसान केंद्रों से डीएपी न देकर ज्यादा दामों पर यूरिया दी जा रही है जिसको लेकर असंतोष है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक किसान आंदोलन ने बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा पूरे देश में उजागर कर दिया है।