Parliament LIVE Updates: लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित, राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट
संसद के मानसून सेशन में अशोभनीय आचरण के आरोप में राज्यसभा के 12 सांसदों को पूरे शीत सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है । ये कार्रवाई 9,10 और 11 अगस्त को मानसून सत्र के दौरान हुई हिंसा और अभद्र व्यवहार की वजह से की गई है।
- पहले दिन कृषि कानूनों को खत्म करने वाले विधेयक को संसद की मंजूरी
- राज्यसभा में पिछले मानसून सत्र में ‘‘अशोभनीय आचरण’’ के कारण 12 विपक्षी सदस्यों निलंबित
- निलंबित सांसदों पर मानसून सत्र में अमर्यादित आचरण एवं मार्शलों के साथ धक्का-मुक्की का आरोप
नई दिल्ली. आज संसद में फिर से हंगामा हुआ है। विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद 2 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई है, वहीं राज्यसभा में विपक्ष के 12 सांसदों के निलंबन को वापस लेने की मांग को सभापति ने खारिज कर दिया है। जिसके बाद विपक्ष की तरफ से हंगामा करते हुए सदन से वॉकडाउट किया गया। आपको बता दें कि संसद के मानसून सेशन में अशोभनीय आचरण के आरोप में राज्यसभा के 12 सांसदों को पूरे शीत सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है । ये कार्रवाई 9,10 और 11 अगस्त को मानसून सत्र के दौरान हुई हिंसा और अभद्र व्यवहार की वजह से की गई है।
LIVE UPDATES : PARLIAMENT LIVE UPDATES
-
NOV 30, 202111:27 AM
ल्लिकार्जुन खड़गे ने तर्क दिया कि पिछले सत्र के मामले के लिए मौजूदा सत्र के लिए सांसदों को कैसे निलंबित किया जा सकता है। खड़गे के जवाब में सभापति ने कहा कि राज्यसभा हमेशा रनिंग हाउस रहता है और सदन तथा सभापति को निलंबन का पूरा अधिकार है।
-
NOV 30, 202111:27 AM
राज्यसभा के सभापति और उप राष्ट्रपति एम वेंकेया नायडू ने विपक्ष की उस मांग को खारिज कर दिया है जिसमें विपक्षी दलों ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग रखी थी। संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने निलंबन को नियमों के विरुद्ध बताया था और सभापति से निलंबन वापस लेने की मांग की थी।
-
NOV 30, 202111:16 AM
कांग्रेस, DMK और नेशनल कांफ्रेंस के वाकआउट के बाद लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।
-
NOV 30, 202111:13 AM
कल भी हमने उनसे कहा कि आप लोग माफी मांग लीजिए, खेद व्यक्त कीजिए। लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया, साफ इनकार किया। इसलिए मज़बूरी में हमें ये फैसला लेना पड़ा। उन्हें सदन में माफी मांगनी चाहिए: 12 सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
-
NOV 30, 202111:13 AM
सारा देश इस बात का साक्षी है कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों के प्रति और कृषि के प्रति प्रतिबद्ध हैं और रहेंगे। उनके 7 साल के कार्यकाल में जो ऐतिहासिक काम कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए हुए हैं, वे पहले कभी भी कांग्रेस सरकार में नहीं हुए: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
-
NOV 30, 202110:51 AM
ईंधन की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस और शिवसेना ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है
-
NOV 30, 202110:49 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।
-
NOV 30, 202110:37 AM
LoP के दफ्तर में चल रही मीटिंग
राज्यसभा के 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन को लेकर विपक्षी दलों के नेता संसद में LoP राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बैठक कर रहे हैं।
-
NOV 30, 202110:32 AM
सत्र को बहिष्कार किए जाने को लेकर मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। 12 सांसदों के निलंबन को लेकर बैठक है। जो भी निर्णय इस बैठक के बाद लिया जाएगा उसे हम मानेंगे: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
-
NOV 30, 202110:31 AM
जिन भी मुद्दों पर विपक्ष बहस या चर्चा चाहता है उसके लिए सरकार तैयार है। उसके लिए नोटिस दिया जाता है। सरकार ने तो कभी कहा ही नहीं कि हम चर्चा नहीं करने देंगे: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
-
NOV 30, 202110:31 AM
अगर प्रधानमंत्री किसानों के मन से आशंका को दूर करना चाहते तो वे सदन में आकर बोलते कि अब ये काला क़ानून किसी भी स्वरूप में नहीं आएगा। चर्चा न करा के सरकार ने ये बताया है कि जब काला क़ानून पास किया था तब भी तानाशाही थी, जब इसको वापस लिया तब भी तानाशाही है: संजय सिंह, AAP सांसद
-
NOV 30, 202110:14 AM
सभी दलों के नेता के साथ आज बैठक है। जिस मुद्दे पर निलंबित किया गया है वो मुद्दा पिछले सत्र का है, शीतकालीन सत्र में इसे उठाकर निलंबन इसलिए किया गया है कि विपक्षी पार्टियों द्वारा उनकी पोल न खोल दी जाए: 12 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
-
NOV 30, 20219:31 AM
जिन 12 सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के हैं। कांग्रेस के 6 सांसदों को निलंबित किया गया है । कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह है। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस की दो सांसद हैं। डोला सेन और शांता छेत्री है। डोला सेन तो 2021 में दो बार सस्पेंड हो चुकी हैं। शिवसेना के भी दो सांसदों को सस्पेंड किया गया है- अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी। इसके अलावा लेफ्ट के दो सांसद ई करीम और बिनॉय विश्वम भी निलंबित किए जा
30, 20219:29
निलंबन के पीछे सरकार तीन मुख्य वजहें
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के मुताबिक 9 अगस्त, 10 अगस्त और 11 अगस्त को विरोध करते-करते विपक्ष के सांसदों ने संसदीय परंपराओं को भी कुचल दिया था । राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को लिखे गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि मॉनसून सत्र के दौरान सदन के काम में बाधा डाली गई थी, हिंसा की गई और सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया गया। सदन की कार्यवाही को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। टेबल पर डांस हुआ , फाइलें फेंकी गई, सीटी बजाई गई…जिसकी वजह से सदन की गरिमा को ठेस पहुंची। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ये भी कहा कि….भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसलिए ऐसा फैसला किया गया है।