Uttarakhand Assembly Election 2022: थराली विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

थराली सीट पर भाजपा ने 2017 और उसके बाद हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर की थी. इस सीट पर विधायक मुन्नी देवी शाह हैं.

उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटों पर अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत के साथ प्रदेश में सरकार बनाई थी. उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट (Tharali Assembly Seat) से भाजपा के मगनलाल शाह विधायक चुने गए थे.

2008 में हुए परिसीमन के बाद थराली विधानसभा सीट (Tharali Assembly Seat) अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर हुए 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जीतराम विधायक चुने गए थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मगनलाल शाह को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस के डॉक्टर जीतराम को 17,404 वोट मिला था, जबकि भाजपा के मगनलाल को 16,734 वोट मिला था. तीसरे नम्बर पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट) के राजपाल कन्याल थे, जिन्हें 4,256 वोट मिला था.

2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Tharali Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 32.86 प्रतिशत था. भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 31.59 प्रतिशत था, जबकि सीपीएम का वोट शेयर 8.4 प्रतिशत था.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Tharali Assembly Seat) पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मगनलाल शाह विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक जीतराम को हराया था. इस चुनाव में भाजपा के मगन लाल शाह को 25,931 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार डॉ जीतराम को 21,073 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार गुड्डू लाल थे, जिन्हें 7,089 वोट मिला था, जबकि बसपा के मोहनलाल को 850 वोट मिला था.

2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Tharali Assembly Seat) पर भाजपा का वोट शेयर 45.37 प्रतिशत, कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 36.87 प्रतिशत, निर्दलीय उम्मीदवार गुड्डू लाल का वोट शेयर 12.4 प्रतिशत, जबकि बसपा का वोट शेयर 1.49 प्रतिशत था.

उपचुनाव में भाजपा ने मारी बाजी

थराली विधानसभा सीट (Tharali Assembly Seat) से 2017 का चुनाव जीतकर विधायक बने भाजपा के मगनलाल शाह का लंबी बीमारी के बाद 2018 में निधन हो गया था. इसके बाद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उनकी पत्नी मुन्नी देवी शाह को मैदान में उतारा. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायक और उम्मीदवार डॉ. जीतराम को लगभग 1900 वोटों के अंतर से चुनाव हराकर इस सीट (Tharali Assembly Seat) पर भाजपा का कब्जा बरकरार रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *