जब प्रियंका के काफिले के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, कांग्रेस नेता गाड़ी से उतरीं…
इंदौरः लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 19 मई को मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार में जुटीं पार्टी महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा मंगलवार को इंदौर पहुंची. इस दौरान जब उनका काफिला सड़क से गुजर रहा था तो कुछ बीजेपी समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. दरअसल हुआ ये था कि प्रियंका के काफिले के रास्ते में कुछ बीजेपी समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाने के लिए इंतजार में खड़े थे. बीजेपी समर्थकों ने अपने मोबाइल का कैमरा भी ऑन किया हुआ था. तभी प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिल की गाड़ियों के गुजरने का सिलसिला शुरू हुआ.
लेकिन थोड़ी दूर पहले प्रियंका कांग्रेस समर्थकों से मिलने के लिए उतरीं. जैसे ही प्रियंका गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर वापस अपनी गाड़ी में बैठीं और काफिला आगे बढ़ा तो वीडियो बना रहे इस ग्रुप ने तुरंत मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिए. प्रिंयका की गाड़ी जैसे ही बीजेपी समर्थकों के सामने पहुंची उन्होंने गाड़ी से उतर कर इन लोगों से हाथ मिलाया और कहा, ‘आप अपनी जगह, मैं मेरी जगह…ऑल द् बेस्ट…’